Another Bad News For Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। हाल ही में यूजी का उनकी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक का मामला सामने आया था। उन्होंने सोशल मीडिया से धनश्री के साथ सारी तस्वीरें डिलीट कर दी और उन्हें सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया। इसने दोनों के रिश्ते की खटास जगजाहिर कर दी।

मगर इसके अलावा भी यूजी (Yuzvendra Chahal) को एक के बाद एक बुरी खबर मिल रही हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल श्रृंखलाओं और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गयी। इतना ही नहीं अब उन्हें एक और झटका लगा है।

यूजी को लगा एक और झटका

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारत ने टी20 प्रारूप में पहला मुकाबला 2016 में खेला था। वहीं, अगस्त 2023 के बाद से ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला। मगर इन 7 वर्षों में भी यूजी ने खुद को एक दिग्गज स्पिनर के रूप में स्थापित कर लिया। वे गुरुवार तक भारत के लिए 20 ओवर प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन अब उनके यह तमगा छीन लिया गया है। अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: पहले टी20 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बावजूद भारत नहीं जीत पाएगा सीरीज, इस वजह से हारनी पड़ेगा श्रृंखला

ऐसा रहा Yuzvendra Chahal का करियर

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

34 साल के युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारत के लिए खेले 80 टी20 मुकाबलों में 25.09 की औसत से 96 विकेट हासिल किये हैं। वहीं, 72 वनडे में उनके नाम 121 विकेट दर्ज हैं। यूजी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है, लेकिन उन्हें कभी टेस्ट मैच खेलना का मौका नहीं मिल सका।

दूसरी तरफ अर्शदीप की बात करें, तो उन्होंने अब तक खेले 61 टी20 इंटरनेशनल में 97 विकेट हासिल कर लिए हैं। वे अब 20 ओवर प्रारूप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया में होगी वापसी?

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

वर्तमान हालातों को देखते हुए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टीम इंडिया में वापसी संभव नजर नहीं आ रही है। रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में बतौर स्पिनर अच्छा कर रहे हैं, जबकि वनडे में कुलदीप यादव धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, अगर चहल आईपीएल और डोमेस्टिक में कुछ अद्भुत कर देते हैं, तो उनकी वापसी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को नहीं लगा चाकू, एक्टर ने पब्ल‍िक स्टंट के लिए किया ड्रामा, सामने आई बड़ी सच्चाई