Another-Indian-Player-Gave-A-Shock-To-The-Fans-Announced-Retirement-Before-The-Start-Of-The-England-Series

Retirement: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया था। तो वहीं अब एक और भारतीय खिलाड़ी ने इस श्रृंखला से पहले अपने रिटायरमेंट (Retirement) की घोषणा कर, फैंस को करारा झटका दे दिया है। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी…..

एक और भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Retirement
Retirement

दरअसल हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो गुजरात के दिग्गज बल्लेबाज प्रियांक पांचाल हैं। आपको बता दें, प्रियांक ने सोमवार को फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का एलान कर दिया है। प्रियांक ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर अपने संन्यास का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह तत्काल प्रभाव से फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। पांचाल कई बार टीम इंडिया की जर्सी पहनने के करीब पहुंचे लेकिन अनकैप्ड ही रहे। आईपीएल में भी उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ शुरू होने से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी पर टुटा दुखों का पहाड़, परिवार के दो सदस्यों को हुए मौत के दर्शन

घरेलू क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन

भारत ए का नेतृत्व कर चुके गुजरात के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में 14 हजार से ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 127 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.18 के औसत से 8856 रन बनाए। इसमें 29 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है। वहीं, 97 लिस्ट ए और 59 टी20 मैचों में उनके नाम क्रमश: 3672 और 1522 रन दर्ज हैं। इसके अलावा इन तीनों प्रारूपों में उन्होंने क्रमश: 16, 4 और 4 विकेट भी अपने नाम किए। अब उन्होंने संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है।

रणजी में किया शानदार प्रदर्शन

पांचाल ने रणजी ट्रॉफी के 2016-17 सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 314 रनों की नाबाद पारी खेलकर कुल 1310 रन बनाए थे। उनकी दमदार पारी की बदौलत गुजरात उस वक्त विजेता बनी थी। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2012-13 और 2013-14 में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के भी सदस्य थे।

यह भी पढ़ें: अब सीधे 8 महीने के बाद टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे विराट – रोहित, इस देश के खिलाफ खेली जाएगी 3 मैचों की सीरीज