Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह कंगारू टीम के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब इस श्रृंखला के तीन मैच बाकी है, जिसके लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने जहां सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया है, तो वही शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जब टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया गया तो, तब कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन अब तक बेहद शानदार रहा है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि बाकी के बचे हुए तीन टी20 मैचों में सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: BCCI Salary Leak! मेंस बनाम वुमेंस क्रिकेटर्स की कमाई देखकर हैरान रह जाएंगे आप, जानें किसे मिलते हैं ज़्यादा पैसे?
गिल होंगे उपकप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल को टी20 सीरीज के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पहले टी20 में गिल जबरदस्त लय में नजर आए थे। हालांकि दूसरे टी20 में वह महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि शेष तीन मैचों में भी गिल उपकप्तानी की भूमिका निभाते रहेंगे और भारत (Team India) को जीत दिलाने की कोशिश करेंगें।
संजू, हर्षित, बुमराह को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (Team India) की टी20 स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन बनाया गया है, जिसमें अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि अनुभवी खिलाड़ियों के तौर पर संजू सैमसन, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
नीतीश की हो सकती है वापसी
आपको बता दें, कंगारू टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे, जिसमें बाद वह शुरुआती तीन टी20 से बाहर हो गए है, हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आखिरी दो टी20 में उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती हैं।
अंतिम 3टी20 मैचों के लिए Team India की 16 सदस्यीय स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4… बाबर आज़म का बवाल, 266 रन की पारी से तोड़ डाले सारे
