World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस बार भारत में होने जा रहा है। कई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने शानदार स्वागत के साथ इस देश की जमीन पर कदम भी रख लिया है। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो उनसे तमाम क्रिकेट फैंस को इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। वहीं आप में से ज्यादातर क्रिकेट फैंस यह बात भी अच्छी तरह जानते ही होंगे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है।
लेकिन, इस बार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही ऐसे प्लेयर नहीं है, उनके अलावा भी कई विदेशी खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिनका यह आखिरी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है। जिनमें से कुछ खिलाड़ियों के तो भारत में करोड़ों की तादात में फैंस भी हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं में से पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करने वाले हैं। जिनका इस बार आखरी वर्ल्ड कप होने वाला है।
05.) स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steven Smith) इस समय 34 साल के हो चुके हैं, वहीं अब उनके रिटायरमेंट की बातों को भी हवा मिलने लगी है। संन्यास के करीब पहुंचे स्टीव स्मिथ भी शायद 2023 के वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के बाद अपने संन्यास का ऐलान भी कर दें। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कई बड़े मुकाबले भी जीते हैं और अनेकों सफलताएं भी प्राप्त की है।
स्टीव स्मिथ (Steven Smith) के यदि क्रिकेट करियर की बात करें, तो उन्होंने 122 टेस्ट मुकाबलों में अभी तक 9320 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक भी देखने को मिले हैं। वहीं 144 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में स्टीव स्मिथ के नाम 4980 रन हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 29 अर्धशतक भी जुड़े हैं। इन सबके अलावा 63 इंटरनेशनल T20 मैचों में भी स्टीव स्मिथ ने 1008 रन बनाए हैं, वह ऑस्ट्रेलिया की टीम की एक बैकबोन के रूप में भी उभर चुके हैं।