04.) केन विलियमसन
आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के अब तक के सबसे सफल कप्तानों में से एक केन विलियमसन (Kane Williamson) भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास ले सकते हैं। हालांकि आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट के बाद से उन्होंने अभी तक किसी बड़े अंतर्राष्ट्रीय मैच में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान वह अपनी टीम की ओर से निश्चित रूप से भाग लेने वाले हैं। 33 साल के केन विलियमसन का भी यह आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।
उनकी कप्तानी में पिछले पिछली बार 2019 में न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची थी। केन विलियमसन न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं, उन्होंने अपने 94 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 8124 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 28 शतक भी हैं। वहीं 161 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में केन विलियमसन ने 6500 बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक भी जुड़े हैं। इन सबके अलावा 87 अंतर्राष्ट्रीय T20 मुकाबले में उन्होंने 2464 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड को 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन ही थे।