02.) क्विंटन डी कॉक
साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) को आज सभी जानते हैं और भारत में उनके फैंस की तादाद करोड़ों की संख्या में हैं। आईपीएल के दौरान जब-जब वह क्रीज पर आते हैं, तो स्टेडियम में डिकॉक के नारे भी लगते हैं। लेकिन इन तमाम फैंस का दिल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद टूटने वाला है, क्योंकि 30 वर्षीय डिकॉक का भी यह आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है। वह इस टूर्नामेंट के बाद अपने संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।
डिकॉक के क्रिकेट करियर की बात करें तो 54 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में उनके नाम 3300 रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्ध शतक भी देखने को मिले हैं। 80 इंटरनेशनल T20 मुकाबले में क्विंटन डी कॉक ने 2277 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 14 अर्धशतक भी लोगों ने देखे हैं। इन सबके अलावा 145 वनडे मैचों में क्विंटन डी कॉक ने 6176 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक भी जुड़े हैं। वह वनडे के बेस्ट प्लेयर भी रह चुके हैं।