01.) डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रियता वाले विदेशी क्रिकेटर हैं। उनके वीडियो और उनकी बल्लेबाजी के अंदाज को सभी पसंद करते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो विराट कोहली और एस धोनी की तरह ही डेविड वार्नर भी तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करते हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद यह खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। 37 साल के डेविड वार्नर अब संन्यास के कगार पर आकर खड़े हो गए हैं।
डेविड वार्नर (David Warner) के क्रिकेट करियर की बात करें तो 109 अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में उन्होंने 8487 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 25 बेहतरीन शतक और 36 अर्धशतक भी दिखे हैं। 99 इंटरनेशनल T20 मैचों में डेविड वार्नर के नाम 2894 रन भी हैं। T20 में उन्होंने एक शतक लगाया है। यदि उनके ऑडीआई फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने 149 मैचों में 6341 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 20 शतक और 30 अर्धशतक भी दिखे हैं।
इसे भी पढ़ें:-