Posted inक्रिकेट

ARHAR/TOOR DAL PRICE: सरसों तेल का दाम कम होने के बाद अब जानिए क्या है अरहर और मुंग दाल की नई कीमत

Arhar/Toor Dal Price: सरसों तेल का दाम कम होने के बाद अब जानिए क्या है अरहर और मुंग दाल की नई कीमत

खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि जमाखोरी रोकने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर किए गए समन्वित प्रयासों के बाद अरहर, मूंग और उड़द जैसी दालों की खुदरा कीमतों में गिरावट का रुख बना है।

मंत्रालय के अनुसार, इस साल अप्रैल से 16 जून 2021 के दौरान इन तीन दालों की कीमतों में औसत वृद्धि पिछले तीन महीनों (जनवरी-मार्च, 2021) की तुलना में 0.95 प्रतिशत थी। मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2020 की इसी अवधि में 8.93 प्रतिशत की वृद्धि और वर्ष 2019 की समान अवधि में 4.13 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में मौजूदा वृद्धि कहीं कम है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल एक जनवरी से 18 जून के बीच अरहर और उड़द के दाम में 10 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है।

दाल की कीमत में देखने को मिल रही तेजी

Arhar/Toor Dal Price: सरसों तेल का दाम कम होने के बाद अब जानिए क्या है अरहर और मुंग दाल की नई कीमत

मौजूदा समय में, अरहर और उड़द, दोनों की खुदरा कीमतें एक जनवरी के 100 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले 110 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही हैं। वहीं वर्ष की शुरुआत से मूंग दाल की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी हुई है। केंद्र ने कहा कि उसने राज्य सरकारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि दालों की कीमतें उचित स्तर पर बनी रहें। केंद्र ने राज्यों से दलहन व्यापारियों और विभिन्न अंशधारकों को एक पोर्टल पर अपने स्टॉक का विवरण घोषित करने का निर्देश देने के लिए कहा था और इससे सकारात्मक परिणाम मिले।

ये हैं बाजार में नई खुदरा कीमतें

Arhar/Toor Dal Price: सरसों तेल का दाम कम होने के बाद अब जानिए क्या है अरहर और मुंग दाल की नई कीमत

अरहर दाल 90 रुपये किलो 130 किलो रुपये

चना दाल 60 रुपये किलो 80 किलो रुपये

मसूर दाल 80 रुपये किलो 110 रुपये किलो

रिफाइंड तेल 120 रुपये किलो 170 रुपये किलो

सोयाबीन रिफाइंड 110 रुपये किलो 140 रुपये किलो

सारसों तेल 120 रुपये किलो 160 रुपये किलो

पेट्रोल 80 लीटर 93 रुपये लीटर