IND vs WI: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। आपको बता दें, टीम इंडिया की इस साल की ये आखिरी सीरीज हैं। इसके बाद उन्हें अगले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है। जिसे लेकर फैंस के बीच बातचीत शुरू हो गई है।
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली इस श्रृंखला में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है। ऐसे में आइए जानते है वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम –
IND vs WI: अर्जुन – मयंक का डेब्यू
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अगले साल अक्टूबर 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेली जानी है। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस श्रृंखला में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। अर्जुन के साथ युवा गेंदबाज मयंक यादव भी इस सीरीज से अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते है।
आपको बता दें, फैंस का मानना है कि अगर ये दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल कर सकते है।
यह भी पढ़ें: गली क्रिकेट खेलने लायक भी नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की वजह से खेल रहा है टीम इंडिया में हर मैच
शुभमन गिल होंगे कप्तान!
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अक्टूबर 2025 में खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल कर सकते है। आपको बता दें, फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अगले साल इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है, ऐसे में रोहित के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभाल सकते है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल (कप्तान), शशांक सिंह, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल,अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,मयंक यादव,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप
यह भी पढ़ें: मेलबर्न टेस्ट के बीच खेल जगत में पसरा मातम, दिग्गज की अचानक हुई मौत, दुख से टूटे सभी खिलाड़ी