Arjun-Shashank Debut For Ind Vs Wi Series, Team India Ready For 2 Test Matches Against West Indies

IND vs WI: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया को अगले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेलनी है। जिसे लेकर फैंस के बीच बातचीत हो रही है। आपको बता दें, फैंस का मानना है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली इस श्रृंखला में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है।

अर्जुन- शशांक का डेब्यू

Ind Vs Wi

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अगले साल अक्टूबर 2025 में 2 टेस्ट मैचों की घरेलू श्रृंखला खेली जानी है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस श्रृंखला में डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। अर्जुन के साथ शशांक सिंह को भी इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। आपको बता दें, फैंस का मानना है कि अगर दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते है तो चयनकर्ता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेल टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में शामिल कर सकते है।

यह भी पढ़ें: भारत की बुलेट ट्रेन कहलाने वाला गेंदबाज़ बना सरकारी रेल, एक मैच खेलकर महीनों के लिए लेता है आराम

ये खिलाड़ी संभलेगा टीम इंडिया की कमान

Ind Vs Wi

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच अक्टूबर 2025 में खेली जाने वाली 2 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर सकते है। आपको बता दें, फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अगले साल इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकते है, ऐसे में रोहित के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभाल सकते है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम

Ind Vs Wi

यशस्वी जायसवाल,ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, शशांक सिंह, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, केएल राहुल,अर्जुन तेंदुलकर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, आकाश दीप

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल बनेंगे 3 भारतीय खिलाड़ी, एक झटके में कर देंगे ख़त्म