Arjun Tendulkar: विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले हैं। इसके अतिरिक्त कई खिलाड़ियों ने अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। आने वाले आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में इनमें से कुछ यंग प्लेयर्स पर सभी फ्रेंचाइजियों की निगाहें होंगी। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से टूर्नामेंट में सनसनी मचा दी। यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी वह देखते ही देखते काफी ट्रेंड करने लगे
Arjun Tendulkar ने विजय हजारे ट्रॉफी में बरपाया कहर

24 वर्षीय ऑलराउंडर और महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के लिए साल 2023 काफी खास रहा। उनके घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 16 में उन्हें पहली बार मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला। बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले इस युवा खिलाड़ी ने निराश नहीं किया और इतने बड़े प्लैटफॉर्म पर कुछ विकेट चटकाकर सबको काफी प्रभावित किया। हाल ही में अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने विजय हजार ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में महज 30 रन देकर चार विकेट हासिल किए।
यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए किसी भी फॉर्मेट में नहीं दिया गया मौका, तो इस खिलाड़ी के लिए इरफान पठान ने उठाई आवाज
अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत
विजय हजार ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy 2023) में गोवा और नागालैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच की अगर बात करें तो नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 383 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। उनकी टीम की ओर से सुयश प्रभुदेसाई ने केवल 81 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 132 रन ठोके। इसके जवाब में नागालैंड की पूरी टीम 39.1 ओवर में 151 रनों पर सिमट गई। अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने चार विकेट लिए। गोवा ने इस मैच को 232 रनों से जीत लिया।
रवि बिश्नोई की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य