Arjun Tendulkar: भारत में जहां एक तरफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेल जा रहा है वहीं दूसरी तरफ भारत का घरेलु टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) भी शुरू हो चूका है. सोमवार को इस टूर्नामेंट का पहला दिन था और पहले ही दिन कुछ दमदार मुकाबले खेले गए. उन्हीं में से एक था आंध्रा और गोवा का मैच जो की रांची में खेला गया. इस मुकाबले में 433 रन बने. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में इससे पहले इतने रन कभी नहीं बने थे. इसे मैच में बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। लेकिन इन सब के बीच अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपनी छाप छोड़ी।
रिकी भुई को दिखाया पवेलियन का रास्ता

अर्जुन तेंदुलकर ने इस मैच में डेथ के ओवरों में शानदार गेंदबाजी की. 233 रनों का पीछा कर रही आंध्रा की टीम का एक क समय 191 रन पर 4 विकेट था। पिच पर रिकी भुई अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने रिकी भुई का विकेट ले लिया। इस विकेट के कारण गोवा मैच में वापसी करने में सफल रही. इसके अगले ही ओवर में लक्ष्य गर्ग ने तीन विकेट लिया।
अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा को जिताया मैच
अर्जुन तेंदुलकर ने 19वां ओवर डाला और दूसरी और तीसरी गेंद पर विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी। एक समय 191 रन पर 4 विकेट से आंध्रा की टीम सीधे 201 रनों पर ऑलआउट हो गई. अर्जुन ने अपने स्पेल के दौरान 46 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिया। अर्जुन ने अपने स्पेल के आखिरी 4 गेंद पर तीन विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दुश्मन ने बांग्लादेश की टीम में की वापसी, अब टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से कराएगा बाहर