'6,4,4,4,4...', अर्जुन तेंदुलकर में आई विराट कोहली की आत्मा, सिर्फ इतनी गेंदों में 47 रन ठोक मचाया तहलका

Arjun Tendulkar : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारत में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी (SMAT) में भारत के कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी अपने बल्ले और गेंद दोनों से कहर बरपा रहे है। अर्जुन तेंदुलकर ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गोवा की तरफ से खेलते हुए उन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी इस पारी की फैंस खूब प्रशंसा कर रहे है। आगे हम उनकी पारी के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

Arjun Tendulkar ने किया शानदार प्रदर्शन

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

भारत में खेली जा रही घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गोवा और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गोवा की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने अपनी टीम गोवा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल पिच पर 36 गेंदों में 47 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। इसदौरान अर्जुन तेंदुलकर  की स्ट्राइक रेट 130.56 की रही। इस पारी के बाद अर्जुन तेंदुलकर  की खूब प्रशंसा की जा रही है।

यह भी पढ़े,,इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI का ऐलान, अय्यर-सूर्या हुए बाहर, तो रोहित शर्मा के 2 बड़े दुश्मनों को मिली जगह

गोवा ने सौराष्ट्र को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

Saurashtra Cricket Team
Saurashtra Cricket Team

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में (SMAT) गोवा और सौराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब खबर लिया। गोवा की टीम ने अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की 47 रन सुयश प्रभुदेसाई के नाबाद 45 रन और ईशान गडेकर के 40 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाया।

गोवा की ओर से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सर्वाधिक 47 रन बनाए,जबकि सौराष्ट्र की टीम की ओर से धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इस मुकाबले को जीतने के लिए सौराष्ट्र की टीम को 20 ओवर में 162 रन बनाने होंगे। गोवा और सौराष्ट्र दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 4-4 मुकाबले जीते है,जबकि दोनों को 2-2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े,,बाबर आजम के लिए बजी खतरे की घंटी, इस वजह से रद्द हुआ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका मैच, वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाक टीम

"