Arjun Tendulkar May Get A Chance In Team India In Place Of This Legendary Player In The T20 Series Against Bangladesh.

Arjun Tendulkar : इस समय रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 280 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली। वहीं टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर में 27 सितंबर से खेलेगी, इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को भी बांग्लादेश सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है।

Arjun Tendulkar को मिल सकता है टीम इंडिया में डेब्यू

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

टीम इंडिया (Team India) के महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं हो सका है। ऐसे में यह माना जा रहा है की 6 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में उनका चयन किया जा सकता है।

इस खिलाड़ी की ले सकते है जगह

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दरअसल हाल के दिनों में टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रेड बॉल से प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे है की उनकी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो सकती है। ऐसे में हार्दिक को आगामी टी20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है, वहीं उनकी जगह अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर –  फैंस को मिली खुशखबरी, अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां, घर में आएगा ‘जूनियर विक्की’

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

भारतीय टीम (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो इनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इन्होंने 13 मैचों की 20 पारियों में गेंदबाजी करते हुए में 21 विकेट हासिल किए है,जबकि 20 इनिंग में बल्लेबाजी के दौरान 24.05 की औसत से 481 रन बनाएं है।

वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में 15 मैचों की 15 पारियों में इन्होंने 21 विकेट लेने में सफल हुए है, जबकि 8 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 62 रन बनाएं है। अगर टी20 क्रिकेट में इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो इन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में 26 विकेट हासिल किए है।

यह भी पढ़ें : घरेलू क्रिकेट तक सिमट कर रह जाएगा इस बल्लेबाज का करियर, होनहार होने के बाद भी नहीं मिल रहा टीम इंडिया में डेब्यू 

"