Arjun Tendulkar : लगता है जैसे सगाई के बाद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की किस्मत बदल गई है। सगाई के तुरंत बाद ही उन्होंने एक मैच में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम की बल्लेबाजी लाइन अप को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अर्जुन जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे थे, लग रहा था कि हर गेंद पर विकेट लेने वाले हैं, फैंस भी उनके इस प्रदर्शन से काफी खुश हैं। ऐसा लग रहा है जैसे सगाई के बाद अर्जुन की किस्मत चमक उठी है।
Arjun Tendulkar ने अकेले ही उड़ा दी बैटिंग लाइनअप
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर और भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने डॉ. (कैप्टन) के. थिमप्पिया मेमोरियल टूर्नामेंट में गोवा की ओर से महाराष्ट्र जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की।
Arjun Tendulkar ने अपनी गेंदबाज़ी का ऐसा ज़बरदस्त स्पेल डाला कि विपक्षी टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से तहस-नहस हो गई। बाएँ हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर अनिरुद्ध साबले को आउट किया और फिर महेश म्हास्के को LBW किया।
यह भी पढ़ें-IND vs PAK से पहले शाहिद अफरीदी का भड़काऊ बयान – “पैदा होने से ही हिंदुस्तानी साबित करने में लगे हुए हैं…”
अर्जुन ने डाली करियर की बेहतरीन गेंदबाजी स्पेल
Arjun Tendulkar Took Five Wicket in a Local Tournament after returning To The Cricket after 7 Month. pic.twitter.com/G7RWzxaGhI
— яιşнí. (@BellaDon_3z) September 10, 2025
अर्जुन ने अपना दबदबा जारी रखते हुए दिग्विजय पाटिल का स्टंप उखाड़कर अपना तीसरा विकेट लिया। जिससे महाराष्ट्र का स्कोर 15 रन पर 4 विकेट हो गया। मेहुल पटेल ने 54 रनों की जुझारू पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन अर्जुन ने 39वें ओवर में उन्हें भी आउट कर दिया।
अर्जुन ने इसके बाद 11वें नंबर के बल्लेबाज़ नदीम शेख को आउट करके अपना पाँचवाँ विकेट लिया और इस तरह टूर्नामेंट में अपना पहला पाँच विकेट हॉल पूरा किया। अर्जुन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत महाराष्ट्र की पारी सिर्फ़ 136 रनों पर सिमट गई।
अर्जुन ने बल्ले से किया दमदार प्रदर्शन
जवाब में, गोवा ने पहली पारी में 333 रनों का मज़बूत स्कोर बनाया। अर्जुन ने बल्ले से भी योगदान दिया और 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों पर 36 रन बनाए। उनके साथी अभिनव तेजराणा (77), दर्शन (61) और मोहित रेडकर (58) ने भी अहम योगदान दिया।
अर्जुन के लिए यह प्रदर्शन ख़ास तौर पर इसलिए अहम था क्योंकि यह सात महीने के ब्रेक के बाद उनकी वापसी थी। उन्होंने कुछ दिन पहले ही सानिया चंडोक से सगाई की थी। घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर चुके अर्जुन के 2022 में गोवा का रूख किया था।
यह भी पढ़ें-Ragini MMS Returns एक्ट्रेस के साथ घटी बड़ी अनहोनी, चलती हुई ट्रेन से लगाई छलांग