Arjun Tendulkar Suddenly Out Of The Team
Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar: टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। चाहे वे अच्छा प्रदर्शन करें या खराब, फैंस की नजरें हमेशा उन पर बनी रहती हैं। हाल के दिनों में भी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पहले दोनों राउंड में अनसोल्ड जाने के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीद लिया। मगर अब अचानक उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

बाहर हुए Arjun Tendulkar

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

दरअसल, 25 साल के अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) साल 2022 से गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इससे पहले वे मुंबई का हिस्सा हुआ करते थे। मगर मौकों के अभाव में उन्होंने गोवा जाने का फैसला लिया। मगर अब यहां से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। अर्जुन विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी दोनों में खेल रहे थे। मगर अब अचानक उन्हें स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

खराब रहा प्रदर्शन

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जारी सीजन में अब तक तक प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्हें गोवा के लिए 3 मैचों में खेलने का मौका मिला। मगर तीनों ही मुकाबलों में उन्होंने निराश किया। वे कहीं भी अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो सके। अर्जुन ने 3 मुकाबलों में केवल 1 विकेट झटका। यही वजह है कि गोवा ने उन्हें सीजन के शेष मैचों की स्क्वाड से बाहर कर दिया है।

ऐसा रहा है करियर

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अब तक खेले 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 37 विकेट झटके हैं। वहीं, 15 लिस्ट A मुकाबलों में उन्हें 21 सफलताएं और 24 टी20 में 27 विकेट हासिल हुए हैं। इस दौरान अर्जुन ने कुछ रन भी बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं है। अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए खेले 5 मैचों में केवल 3 विकेट झटके हैं।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

"