Arjun Tendulkar: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इन सब के बीच क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। आपको बता दें, अर्जुन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते हैं उनकी इस पारी के बारे में विस्तार से….
Arjun Tendulkar ने जड़ा शतक

दअरसल हम अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की जिस तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, वो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में साल 2022 में राजस्थान के खिलाफ खेली थी। आपको बता दें, रणजी ट्रॉफी के एक मैच में गोवा और राजस्थान की टीम आमने-सामने थी। इस मुकाबले में गोवा के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी कर बड़ा धमाका कर दिखाया था। इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अर्जुन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक जड़ दिया था। उन्होंने 207 गेंदों का सामना कर 120 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
यह भी पढ़ें: 10 दिन तक बिना नहाए और गंदे हाथों से खाना खाते हैं ये दो भारतीय क्रिकेटर्स, साथी खिलाड़ी भी हैं परेशान
चौके- छक्कों की बरसात

राजस्थान के खिलाफ इस मैच में अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने अपनी 120 रनों की शतकीय पारी में 16 चौके और 2 छक्के जड़े थे। आपको बता दें, इस दौरान खास बात यह रही कि उन्होंने 18 गेंदे बाउंड्री के बाहर पहुंचाई। जिसकी बदोलत उन्होंने 120 रनों में से 64 रन चौके और छक्कों से बटोरे।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए इस मुकाबले में गोवा ने पहली पारी में 547 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और 9 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी। इस दौरानविषय प्रभुदेसाई ने 212 रनों की विशाल पारी खेली तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने 120 रनों का जबरदस्त योगदान दिया था। जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी की लिए आई राजस्थान की टीम ने 456 रन ही बना सकी लेकिन, दूसरी पारी में दोनों टीमों की बैटिंग नहीं आई और मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा, ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस