Arjuns-Career-Affected-By-Saras-Glamour-World-Tendulkar-Family-Is-Breaking-Down-From-Within
Arjun's career affected by Sara's glamour world?

Sara: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, उनकी बेटी सारा तेंदुलकर और उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर अक्सर फैन्स के बीच सुर्खियों में रहते हैं. सारा (Sara) तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के बीच अपनी ट्रैवल डायरी शेयर करती रहती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अर्जुन तेंदुलकर को ट्रोल करते रहते हैं. इस बीच, आइए जानें कि क्या सारा की ग्लैमरस दुनिया से अर्जुन का करियर प्रभावित हुआ?

सोशल मीडिया पर भाई-बहन हुए ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ADULTGRAM | (@_adultgram_)

सोशल मीडिया पर लोगों ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के दोनों बच्चों को ताना मारना शुरू कर दिया है इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा गया की ” सारा (Sara) ने जीवन में कुछ हासिल नहीं किया है लेकिन वह हारी नहीं है लेकिन अर्जुन ने खुद को साबित करने की बहुत कोशिश की है लेकिन फिर भी वह हारी है”. लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि दोनों का क्षेत्र अलग-अलग है, अर्जुन भी अपने करियर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Also Read…अगस्त में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, सूर्या की कप्तानी में अय्यर, तिलक, दुबे की होगी वापसी

Sara ने खुद बनाई पहचान

Sara Tendulkar'S
Sara Tendulkar’S

बेहद खूबसूरत सारा (Sara) तेंदुलकर के ऑनलाइन फॉलोअर्स को देखकर हमें उनकी ग्लैमरस दुनिया की झलक मिलती है. रेड कार्पेट इवेंट्स से लेकर पर्दे के पीछे के पलों तक, सब कुछ दिखाया गया है. एक क्रिकेट परिवार में जन्मी सारा से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह खुद ही सुर्खियों में आ जाएंगी, लेकिन वह अपने निजी जीवन और क्रिकेट के बीच संतुलन बनाए रखने में सफल रही हैं. अपने पिता के विशाल करियर के बावजूद, सारा ने अपनी पहचान स्वयं बनाई है.

अर्जुन पिता के चलते हुए फेमस

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए एक भारतीय क्रिकेटर हैं. वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 15 जनवरी 2021 को अपना टी20 डेब्यू किया। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पूरी की।

इसके बाद उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इतना ही नहीं, अपने पिता की मौजूदगी के कारण ही अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल मैच खेले।

दोनों का करियर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में सारा (Sara) तेंदुलकर की कुल नेटवर्थ 50 लाख से एक करोड़ रुपये के बीच आंकी गई थी। 26 साल की उम्र में सारा ने अपना खुद का ऑनलाइन बिजनेस खड़ा कर लिया है। वह सारा तेंदुलकर शॉप नाम से एक ऑनलाइन स्टोर भी चलाती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं जो दर्शाता है कि वह पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं.

वहीं अर्जुन तेंदुलकर की कुल संपत्ति लगभग 21 करोड़ रुपये है. यह राशि मुख्य रूप से उनके क्रिकेट करियर से आती है, जिसमें आईपीएल, घरेलू क्रिकेट और अन्य गतिविधियों से होने वाली कमाई शामिल है. सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर के 404.8K फॉलोवर्स हैं.

Also Read…19 दिसंबर को फटेगा ‘आग और राख’ का बम, जानिए Avatar 3 का सबकुछ, पोस्टर से रिलीज डेट तक

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...