Arjun'S Debut, Ishan-Prithvi-Bhuvneshwar Return, Team India Announced For Africa T20 Series

Team India: भारतीय टीम इन दिनों दुबई दौरे पर है। जहां वो चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही हैं। इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) को कई देशों के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। उन्हीं में से एक है दक्षिण अफ्रीका। आपको बता दें, भारतीय टीम को इसी साल साउथ अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसे लेकर फैंस के बीच चर्चा शुरू हो गई हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है। साथ ही कई अनुभवी खिलाड़ियों की टीम में वापसी भी हो सकती है। ऐसे में आइए जानते है अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारतीय टीम –

अर्जुन तेंदुलकर को मिलेगा डेब्यू का मौका!

Team India
Team India

दरअसल, 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम (Team India) उन्ही खिलाड़ियों के साथ टी20 सीरीज में उतरेगी, जो भारत की मेजबानी में 2026 में आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 खेलने वाले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

ऐसे इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक सूर्या ही टीम की कमान संभालेंगे। इसके अलावा  मैनेजमेंट इस सीरीज में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू देने का विचार कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तगड़ी प्लेइंग XI हुई तैयार, इन खिलाड़ियों को मिला पड़ोसियों की धुनाई करने का मौका

ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर की वापसी!

Team India
Team India

सूत्रों के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चयन समिति इस बार ईशान किशन, पृथ्वी शॉ और भुवनेश्वर कुमार को टीम में वापस बुलाने पर विचार कर रही है। ये तीनों खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ईशान अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जबकि पृथ्वी शॉ को शीर्ष क्रम में एक ठोस विकल्प माना जा रहा है।

वहीं, अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो उन्होंने भी हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन तीनों खिलाड़ियों की अफ्रीका के खिलाफ टी20 सर्वाइज में टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित स्क्वाड

Team India
Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, खलील अहमद और भुवनेश्वर कुमार।

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का  आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: पंत और चक्रवर्ती की टीम में वापसी, अय्यर और कुलदीप बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन फाइनल!