Arshdeep Singh Became The Fastest Bowler To Take 50 Wickets For India

Arshdeep Singh: आयरलैंड के खिलाफ रविवार को डबलिन में खेले गए तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 33 रन से जीतकर सीरीज में 2 – 0 अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के हीरो बल्लेबाज रहे। रुतुराज गायकवाड़ (58), संजू सैमसन (40), रिंकू सिंह (38) और शिवम दुबे (22) ने शानदार पारियां खेली।

दूसरी तरफ धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इस मैच में सिर्फ एक सफलता मिली। मगर इस एक विकेट के साथ ही अर्शदीप सिंह ने एक ऐसा महारिकॉर्ड स्थापित कर दिया है, जिसके बारे में कई गेंदबाज सिर्फ ख्वाब देखते रह जाते हैं। आइये आपको बताते हैं अर्शदीप सिंह ने आखिरी ऐसा कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अर्शदीप ने रचा इतिहास

Arshdeep Singh And Yuzvendra Chahal
Arshdeep Singh

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में विकेट प्राप्त करते ही अर्शदीप सिंह भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने अपने 33वें टी20 मैच में यह खास मुकाम हासिल किया है। हालांकि, ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें, तो टीम इंडिया के सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने का कीर्तिमान स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 30वें टी20 मैच में 50 विकेट पूरे कर लिए थे।

इसे भी पढ़ें:- अगरकर ने कोहली से निकाली दुश्मनी, खास दोस्त को टीम इंडिया से किया बाहर, अब जल्द लेना पड़ेगा संन्यास 

ऐसा रहा है अर्शदीप का करियर

Ind Vs Ire: अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी 
Arshdeep Singh

अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में काफी सफलता हासिल कर ली है। वे टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार हैं। अर्शदीप ने नीली जर्सी वाली टीम के लिए पहला मुकाबला 7 जुलाई 2022 को खेला खेला था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 टी20 मैचों में 8.48 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 50 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 3 वनडे मैच भी खेले हैं, लेकिन उनमे उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

24 साल के अर्शदीप ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 14 मुकाबलों में 17 विकेट झटके। वहीं, उनके ओवर करियर की बात करें, तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल के 51 मुकाबलों में 8.74 के इकॉनमी रेट से 57 विकेट चटकाए हैं।

आगे देखिए भारत के लिए सबसे तेज 50 विकेट झटकने वाले गेंदबाजों की सूची –

1. कुलदीप यादव – 30 मैचों में
2. अर्शदीप सिंह – 33 मैचों में
3. युजवेंद्र चहल – 34 मैचों में
4. जसप्रीत बुमराह – 41 मैचों में
5. रविचंद्रन अश्विन – 42 मैचों में
6. भुवनेश्वर कुमार – 50 मैचों में

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में BCCI भेजेगी अपनी B टीम, शुभमन गिल को कप्तानी, तो रिंकू-यशस्वी सहित 7 खिलाड़ियों का डेब्यू