इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने दो घरेलू मुकाबले असम के गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में भी खेलने वाली है। 16 साल के आईपीएल इतिहास में पहली बार होगा कि नॉर्थ ईस्ट में भी आईपीएल का कोई मुकाबला होने जा रहा है। 5 अप्रैल 2023 को संजू सैमसन की कप्तानी वाली भूतपूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स टीम यहां पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ने वाली है। पंजाब की टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इसी दौरान टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है।
अर्शदीप सिंह ने किया बिहू डांस

आपको बताते चलें कि पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अर्शदीप सिंह को बस से उतरने के बाद टीम का स्वागत करने आई महिलाओं के साथ पारम्परिक स्टाइल में डांस करते हुए भी देखा जा सकता है। यह वीडियो अब तेजी से वायरल होने लगा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो गुवाहाटी के एक होटेल का बताया जा रहा है, जहाँ पंजाब के खिलाड़ियों की बस आकर रुकती हैं और एक-एक कर सभी खिलाड़ी बस से उतरकर प्रवेश करते हैं। इसी बीच पेस बॉलर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने बिहू डांस किया। वीडियो में वे बिहू डांस करते हुए बेहद ही कूल दिखाई दे रहे हैं। फैंस भी इस वीडियो को इन्जॉय कर रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने दी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के इस वीडियो पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से भी एक कमेन्ट किया गया है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से लिखा गया है कि कल के लिए कॉलेब पोस्ट? वहीं अन्य फैंस ने भी वीडियो पर अपनी बात रखी है। एक यूजर ने लिखा कि नाच तो ऐसे रहा है जैसे केकेआर के खिलाफ 3 विकेट ले लिए हो। वहीं एक ओर यूजर ने लिखा कि राजस्थान को हरा दो एक बार। एक अन्य यूजर ने भी लिखा कि ओए सरदार इस बार तो कमाल दिखा दियो, वरना सुबह बिहू डांस निकल जाएगा तुम्हारा।
ये देखिए वीडियो:-
https://www.instagram.com/reel/CqkpsVevRSB/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fc715a1e-d62c-421e-9757-773140822b85
इसे भी पढ़ें:- 2 करोड़ के लिए खतरे में डाली जान, अब सड़कों पर बैसाखी के सहारे चलते नजर आए केन विलियमसन, VIDEO हुआ वायरल
भारत के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी