Arshdeep Singh : भारतीय तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गए हैं, जिससे टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण को बड़ा झटका लगा है। Arshdeep Singh आगामी मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप की जगह एक गेंदबाज को टीम में शामिल कर लिया है। फैंस को उम्मीद होगी कि अर्शदीप की जगह लेने वाला यह गेंदबाज दबाव में अच्छा प्रदर्शन करेगा।
Arshdeep Singh हुए बाहर! नहीं खेलेंगे एशिया कप में मैच.
भारतीय तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह के एशिया कप में बाहर होने से टीम इंडिया और और फैंस को करारा झटका लगा है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल अर्शदीप सिंह यूएई (UAE) के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे।
वह एशिया कप से बाहर नहीं हुए हैं, केवल 1 मैच में ही टीम 11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन यूएई की परिस्थितियों को देखते हुए भारतीय टीम 3 स्पिनर और हार्दिक और बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाज के साथ उतर रही है, ऐसे में अर्शदीप का प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल है।
अर्शदीप की जगह प्लेइंग 11 में कुलदीप यादव को मौका दिया जा रहा है, जो की यूएई की कंडिशन देखते हुए सही फैसला भी लग रहा है। कुलदीप ने यूएई के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट लेकर इस फैसले को सही भी साबित किया था। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीता था।
यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खेल जगत में पसरा मातम, भारतीय खिलाड़ी के पिता का अचानक हुआ निधन
एशिया कप में तीन स्पिनरों को साथ ही उतरेगी टीम इंडिया?
BIGGEST SURPRISE OF THE DAY 🤯
– No Arshdeep Singh in the Playing 11 in the first match of Asia Cup. pic.twitter.com/Ftz2rFqLXN
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2025
टीम इंडिया एशिया कप 2025 में आगे के मैचों में भी तीन स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है, ऐसे में अर्शदीप को शायद ही प्लेइंग 11 में मौका मिले, हालांकि यदि जसप्रीत बुमराह यदि चोटिल होते हैं, या उन्हें किसी मैच में आराम दिया जाता है तो अर्शदीप का मौका बन सकता है।
भारत को मिल चुका है जीत का मंत्र
जिस तरह भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ प्लेइंग 11 में 8 बल्लेबाजों (ऑलराउंडर सहित) और तीन गेंदबाजों के साथ उतरी, उससे लगता है कि भारत को जीत का मंत्र मिल चुका है, कारण है टीम में कुलदीप और वरूण चक्रवर्ती के रूप में दो दिग्गज स्पिनर हैं।
इसके अलावा अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा के रूप में ऑलराउंडर हैं, जिससे भारत के पास गेंदबाजी के बेहतर और कई सारे बल्लेबाजी और गेंदबाजी विकल्प हैं, ऐसे में अर्शदीप को एशिया कप में मौका मिलना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W…’, सगाई के बाद चमके अर्जुन तेंदुलकर, अकेले ही उड़ा दी बैटिंग लाइनअप