Arshdeep Singh: शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को टीम इंडिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया। कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मगर शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी करने के बावजूद वे निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन ही बना पाए। जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर सीरीज 2 – 2 से बराबर कर ली।
जिसे समझा नकारा उसी ने जिताया मैच

कैरेबियाई बल्लेबाजों ने मैदान पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी थी। शुरूआती 6 ओवरों में ही मेजबानों ने 55 रन जोड़ लिए थे। मगर टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाजों का पवेलियन भेज रनों की रफ़्तार पर कुछ हद तक लगाम लगाई।
अर्शदीप ने पहले काइल मेयर्स (17) और ब्रेंडन किंग (18) का विकेट झटका और फिर मैच के आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हेटमायर (61) को भी चलता किया। उन्होंने 3 बड़े विकेट लेकर भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। हालांकि, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अर्शदीप को मौका नहीं दिया गया, जिसे लेकर अब फैंस बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की काफी आलोचना कर रहे हैं।
गिल और जायसवाल ने भी दिया जीत में योगदान

अर्शदीप के अलावा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने भी भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। दोनों युवा बल्लेबाजों ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गवाएं 165 रन की साझेदारी की। गिल ने 47 गेंदों पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 77 बनाए, जबकि जायसवाल ने 51 गेंदों पर नाबाद 84 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले। गिल के आउट होने के बाद इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाने वाले तिलक वर्मा मैदान पर आए और उन्होंने 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 7* रन बनाकर टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी।