Team India: भारतीय टीम ने इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र की अपनी आखिरी द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल ली है। जिसमें उन्हें कंगारू टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। अब इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले डब्ल्यूटीसी साईकिल की पहली सीरीज इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेलनी है।
इस श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप साबित होने वाले कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज से ड्रॉप किया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इस साल जून और अगस्त के महीने में टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए है। टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज रन बनाने में संघर्ष करते दिखे है।
ऐसे में माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को ड्रॉप कर टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी। संजू सैमसन, रिंकू सिंह और रियान पराग भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ कई अन्य युवा खिलाड़ी भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया से हार मिलने के बाद रोहित शर्मा से छिनेगी कप्तानी, अब ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया कप्तान
दिग्गज खिलाड़ियों की होगी वापसी
जून में इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) के लिए भारतीय स्क्वाड में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया टूर में मिली शर्मनाक हार से सीख लेते हुए चयनकर्ता कुछ सीनियर बल्लेबाजों की टीम में वापसी करवा सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अंग्रेजों के खिलाफ धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी संभव नजर आ रही है।
इंग्लैंड दौरे के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), रियान पराग, रिंकू सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद शमी, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा।