आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नीलामी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें उम्मीद से भी ज्यादा मोटी रकम मिली जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी, लेकिन अब इन खिलाड़ियों ने अपने फ्लॉप शो से टीम का बेड़ा गर्क कर दिया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 खत्म होते ही इन खिलाड़ियों को लात मारकर फ्रेंचाइजी बाहर निकालेगी और फिर दोबारा भूल कर भी रिटेन नहीं करेंगी.
IPL 2025: ऋषभ पंत
आईपीएल लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस सीजन लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ में खरीद कर कप्तानी सौंपी लेकिन अभी तक उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है. इस खिलाड़ी ने अभी तक चार मैंचो में केवल 19 रन बनाए हैं, जो टीम के ऊपर सिर्फ और सिर्फ बोझ बने हैं और आने वाले समय में टीम इस खिलाड़ी को बाहर भी निकाल सकती है.
राहुल त्रिपाठी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में राहुल त्रिपाठी को चेन्नई सुपर किंग ने 3.40 करोड रुपए के मोटी रकम में खरीदा है, जबकि पिछले सीजन उनका बल्ला बुरी तरह खामोश रहा. अभी तक इस खिलाड़ी ने पहले मैच में मुंबई के खिलाफ दो रन, दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ पांच रन और तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन की पारी खेली जो अभी तक अपनी पारी को एक बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए हैं. यही वजह है कि इस वक्त अपनी टीम के लिए बहुत बड़े बोझ बन चुके हैं जिन्हें इस सीजन के बाद बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
रिंकू सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह इस सीजन बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आ रहे हैं, जिन्हें कोलकाता की टीम ने 13 करोड रुपए की भारी भरकम रकम के साथ रिटेन किया. इसलिए दो सीजन उन्होंने कमाल जरूर दिखाया लेकिन इस बार वह टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतरे.
अभी तक खेले गए चार मैच में उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 12 रन, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बैटिंग करने का मौका नहीं मिल पाया. फिर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 रन बनाएं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रिंकू सिंह ने 32 रन जरूर बनाएं लेकिन अभी तक चार मैंचो में 61 रन बनाकर वह 13 करोड़ की मोटी रकम के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं.
Read Also: विराट कोहली का 8 साल पुराना रिश्ता हुआ खत्म, IPL 2025 के बीच फैंस को दिया बड़ा झटका