Team India: पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। सुरक्षा कारणों से भारत के सभी मैच पाकिस्तान के बजाए दुबई में आयोजित करवाएं जाएंगे। इस सीरीज के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। अगर वह 12 फरवरी से पहले खुद को फिट साबित करने में फेल रहते हैं तो हेड कोच गौतम गंभीर उनकी जगह स्क्वाड में इस खूंखार गेंदबाज की एंट्री करा सकते हैं।
इस खूंखार गेंदबाज की होगी वापसी
हम भारतीय टीम (Team India) के जिस गेंदबाज की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि स्टार स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। आपको बता दें, भुवी काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह टीम में वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हर बार उन्हें नजरअंदाज कर अन्य खिलाड़ियों का रूख कर लिया जाता है, लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भुवनेश्वर कुमार को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: इन 3 विवादों ने बिगाड़ा पृथ्वी शॉ का खेल, छोटी उम्र में ही संन्यास लेने की आ गई नौबत
121 वनडे मुकाबलों का है अनुभव
दरअसल, अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास भारत के लिए 121 वनडे मुकाबले खेलने का अनुभव है, जिसका लाभ उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मिल सकता है और इसका लाभ पूरी टीम इंडिया (Team India) उठा सकती है। यह स्टार गेंदबाज न सिर्फ नई गेंद से विकेट चटकाना जनता है, बल्कि पुरानी गेंद से सटीक यॉर्कर फेंक बल्लेबाज को बोल्ड करने का दम भी रखता है। अगर बुमराह तय समय तक फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में भुवी की वापसी कंफर्म मानी जा सकती है।
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
भुवनेश्वर कुमार ने भारत (Team India) के लिए यादगार वनडे डेब्यू 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में किया था। उन्होंने वनडे करियर की पहली गेंद पर ही पाकिस्तान के दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद हफीज़ को बोल्ड कर खूब वाहवाही लुटी थी। इसके बाद 34 वर्षीय इस गेंदबाज को भारत के लिए 121 वनडे मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 141 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, भुवनेश्वर ने भारत के लिए 87 टी20आई में कुल 90 विकेट झटके हैं। भुवी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 12 फरवरी को संन्यास का ऐलान करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, फिर कभी नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी