As Soon As Team India Was Announced For The England Tour, 2 Players Announced Their Retirement
As soon as Team India was announced for the England tour, 2 players announced their retirement

England tour : टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए जैसे ही टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान हुआ, फैंस की नजर टीम में शामिल नए चेहरों और संभावित प्लेइंग इलेवन पर टिक गई। लेकिन इससे पहले जो कुछ हुआ उसने हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी को चौंका दिया। दो ऐसे नाम, जो पिछले एक दशक से भारतीय टीम की पहचान थे-अब कभी व्हाइट जर्सी में नज़र नहीं आएंगे। इस फैसले ने न सिर्फ एक युग का अंत कर दिया, बल्कि टीम इंडिया में एक खालीपन भी छोड़ दिया है।

England tour के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा

इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए दरअसल सीनियर टीम इंडिया नहीं बल्कि इंडिया ए स्क्वॉड की घोषणा की गई है और इसके पहले ही, जिन दो खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा की है वो कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं।

बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए शुक्रवार को 18 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की, जिसकी कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज़ अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। ध्रुव जुरेल को उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका दी गई है।

टीम में यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, सरफराज खान जैसे नाम शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे (England tour) पर इंडिया ‘ए’ को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले खेलने हैं।

यह भी पढ़ें-कैंसर से जंग हारी मशहूर सेलेब्रिटी, अस्पताल में भरी आखिरी सांस, फैंस को लगा सदमा

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लिया संन्यास

England Tour

इंग्लैंड दौरे (England tour) के लिए इंडिया ए की टीम घोषित होने के महज कुछ दिनों पहले ही 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके ठीक पांच दिन बाद 12 मई को विराट ने भी इसी राह पर चलते हुए टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया।

विराट ने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 67 टेस्ट में 4,301 रन बनाए और 12 शतक जड़े। इन दोनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरे (England tour) से पहले संन्यास लेना फैंस के लिए करारा झटका साबित हुआ है।

टेस्ट में नए युग की शुरुआत?

इंग्लैंड दौरे (England tour) से पहले इन दोनों दिग्गजों के हटने के बाद यह साफ संकेत है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेट एक नए दौर में प्रवेश कर चुका है। इंडिया ए टीम में चुने गए युवा खिलाड़ियों को अब सीनियर टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें-Hardik Pandya पर गिरी गाज, अजीत अगरकर ने टेस्ट से किया बाहर – ये दो और खिलाड़ी भी बाहर