Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को सौंपी गई थी। जिसे लेकर भारत सरकार ने साफ कर दिया था कि उनकी टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। सुरक्षा कारणों की वजह से भारतीय टीम ने पाकिस्तान की यात्रा नहीं की। ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला गया और भारतीय टीम ने अपने मैच दुबई में खेले। जिसे लेकर पाकिस्तान की आवाम और पूर्व क्रिकेटर से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी नाखुश थे। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के खत्म होने के बाद ही पाकिस्तान में आतंकी हमला हो गया है। आतंकियों ने ट्रैक उड़ाकर ट्रेन को हाइजैक किया और यात्रियों को बंधक बना लिया है।
Champions Trophy 2025 खत्म होते ही पाकिस्तान में हमला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के दौरान भारत सरकार प्लेयर्स की सुरक्षा को लेकर जरा भी रिस्क नहीं लेना चाहती थी। पाकिस्तान में आंतकी घटनाएं आम बात हैं। साल 2009 में श्रीलंका टीम पर हमला हो गया था। कुछ साल पहले ही न्यूजीलैंड टीम टेस्ट मैच से अपने देश वापस आ गई थी। वहीं, अब चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही पाकिस्तान में आतंकी हमला हो गया है। आंतकियों ने ट्रैक उड़ाकर ट्रेन को हाइजैक कर लिया और यात्रियों को बंधक बना लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 100 से ज्यादा यात्री बंधक बना लिए गए हैं। इतना ही नहीं मुठभेड़ में सेना के कई जवान भी मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खत्म होते ही पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मंगलवार को एक ट्रेन पर गोलीबारी की। इसमें ट्रेन का चालक गंभीर घायल हो गया। यह ट्रेन पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने सुरक्षा बलों सहित ट्रेन से लोगों को बंधक बना लिया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी की गई है। इस ट्रेन में करीब 450 यात्री सवार थे।
टीम इंडिया बनी Champions Trophy 2025 की चैंपियन

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की बात करें तो यह भारतीय टीम ने अपने नाम की। फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इतना ही नहीं पूरे इवेंट के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय टीम ने अपने सभी मैचों में जीत दर्ज की। दूसरी ओर मेजबान पाकिस्तान का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से हारकर यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो मुकाबला पाकिस्तान से बाहर हुआ।
ऐसे में मेजबान पाकिस्तान अपनी ही बुलाई दावत में मेहमान बनकर रह गया। मेजबान होते हुए भी पाकिस्तान फाइनल मैच अपने देश में नहीं करा सका। पाकिस्तान अभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की फजीहत से निकल भी नहीं पाया था कि आईसीसी ने उसे एक और झटका दे दिया। दरअसल आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद एक खास टीम का ऐलान किया, जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी नदारद रहे।