As Soon As The England T20 Series Ended, The Indian Player Retired From Team India

Team India: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हुई है। जिसमें टीम इंडिया ने 4-1 से एकतरफा जीत हासिल कर ली है। ये सीरीज खत्म होते ही भारतीय फैंस को करारा झटका लग गया है। आपको बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम (Team India) की शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। तो आइए जानते है आखिर कौन है ये खिलाड़ी….

Team India के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Wriddhiman Saha

Wriddhiman Sahaदअरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है वो कोई और नहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा है। साहा टीम इंडिया (Team India) से काफी वक्त से बाहर चल रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होते ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, साहा घरेलू मैचों में लगातार खेलते रहे हैं। वे रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे थे। साहा ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की और सभी को धन्यवाद कहा।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव से छिनी जाएगी कप्तानी, अब इस घमंडी खिलाड़ी का होगा टीम इंडिया पर राज

पोस्ट शेयर कर कही ये बात

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

आपको बता दें, साहा ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”खूबसूरत सफर खत्म हुआ। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मस से रिटायर हो रहा हूं। मैंने जब क्रिकेट के मैदान पर पहली बार 1997 में कदम रखा था, तब से अब तक 28 साल गुजर गए। क्या खूबसूरत सफर रहा। मेरे लिए देश, राज्य, जिला, क्लब, यूनिवर्सिटी और कॉलेज के लिए खेलना गर्व की बात रही.”

ऐसा रहा क्रिकेट करियर

Wriddhiman Saha
Wriddhiman Saha

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2010 में टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट, 9 वनडे मैच खेले थे। उन्होंने 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। वहीं 9 वनडे मैचों वो महज 41 रन बना सके। इसके अलावा उन्होंने 170 आईपीएल मैच में 2934 रन बनाए है।

यह भी पढ़ें: इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी