Captain: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला गया, जिसे भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने घरेलू सरजमीं पर लगातार 18वीं टेस्ट श्रृंखला जीत ली है। मगर इस सीरीज के खत्म होते ही क्रिकेट फैंस को जोरदार झटका लगा है। दिग्गज ने अचानक कप्तानी (Captaincy) छोड़ने की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
Captaincy छोड़ने का किया ऐलान
दरअसल, न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टेस्ट कप्तानी (Captaincy) छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने यह घोषणा श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली 2 – 0 से करारी हार के बाद लिया है। इस हार से न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की जारी अंकतालिका में भारी नुकसान झेलना पड़ा है। वे तीसरे से छठे स्थान पर आ गए हैं। कीवी टीम को अपनी अगली टेस्ट श्रृंखला भारत के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 16 अक्टूबर से होगा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे
नया कप्तान हुआ नियुक्त
टिम साउदी के कप्तानी (Captaincy) छोड़ने के बाद टॉम लैथम (Tom Latham) को नया कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। फुल टाइम कप्तान बनने के बाद उनका पहला असाइनमेंट भारत दौरा होगा। न्यूजीलैंड की टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है। इस श्रृंखला का पहला मैच 16-20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट पुणे में 24-28 अक्टूबर तक और अंतिम मुकाबला मुंबई में 1-5 नवंबर तक खेला जाएगा।
टीम के लिए लिया फैसला – टिम
35 साल के टिम साऊदी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला टीम के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जिस तरह से मैं टीम की सेवा कर सकता हूँ, वह है मैदान पर अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना, विकेट लेना और न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच जीतने में मदद करना। जैसा कि मैंने हमेशा किया है, मैं अपने साथियों का समर्थन करना जारी रखूँगा।”
आपको बता दें कि साऊदी ने 2008 में डेब्यू के बाद से न्यूजीलैंड के लिए 102 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 382 विकेट लिए हैं। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया, जिसमें से छह में ब्लैककैप्स को जीत, छह में हार और दो में ड्रॉ का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली