This Player Of Team India Used To Curse His Wife After Losing The Match
Team India

Team India: क्रिकेट एक टीम गेम है, यहां कभी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाता है, तो कभी कोई फ्लॉप साबित होता है। हर दिन कोई अच्छा खेल दिखाए, यह संभव नहीं है। समझदार प्लेयर जब फ्लॉप होते हैं, तो वे अपनी गलतियों का विश्लेषण करते हैं और उन्हें दोहराने से बचते हैं, जबकि टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो फ्लॉप होने के बाद अपनी ही पत्नी को गंदी गालियां देता था। आइये जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी।

अपनी पत्नी को देता था गाली

Team India
Team India

सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेड्डिट पर एक यूजर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान हेड कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर किसी भी मैच में फ्लॉप होने के बाद अपनी पत्नी को गालियां देते थे। इतना ही नहीं कई बार को गंभीर ने टीम के साथी खिलाड़ियों के बीच ही अपनी बीवी का अपमान किया, जिसके चलते अन्य खिलाड़ी भी बुरा महसूस करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान

2011 में हुई शादी

Gautam Gambhir And Natasha Jain
Gautam Gambhir And Natasha Jain

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने साल 2011 में नताशा जैन से शादी की। वे दिल्ली की एक जानी मानी बिजनेस फैमिली से आती थीं। दोनों ने शादी से पहले एक दूसरे को 2 – 3 साल तक डेट किया था। आधिकारिक रूप से गंभीर और नताशा के रिश्ते में खटास की कोई खबर सामने नहीं आई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों पर सवाल उठाए जा रहे हैं पर इनपर भरोसा करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

दमदार रहा गंभीर का करियर

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

आपको बता दें कि बतौर बल्लेबाज गौतम गंभीर का करियर काफी शानदार रहा। उन्होंने 58 टेस्ट मैचों की 104 पारियों में 41.96 की औसत से 4145 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतकीय और 22 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, 147 वनडे में उन्होंने 39.68 की एवरेज से 5238 रन जड़े। इस दौरान गंभीर ने 11 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी बाएं हाथ के बल्लेबाज का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 37 मैचों में 31.01 की औसत से 4218 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: यूं ही बापू नहीं कहे जाते महात्मा गांधी, कम उम्र में ही शारीरिक संबंधों का कर दिया था त्याग, वजह जान रह जाएंगे दंग

"