As-Soon-As-The-Team-Reached-The-Ipl-2025-Playoffs-The-Captain-Of-This-Team-Got-Injured-The-Dream-Of-Winning-The-Trophy-After-17-Years-Was-Shattered

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉप थ्री पर विराजमान है। ऐसे में इन तीनों टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मगर प्लेऑफ में पहुंचने एक साथ ही एक टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। उनका कप्तान चोटिल हो गया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इस टीम के 17 साल बाद ट्रॉफी जीतना का सपना चकनाचूर हो सकता है। तो आइए जानते हैं कौन है ये टीम…..

प्लेऑफ में पहुंचते ही इस टीम का कप्तान हुआ चोटिल

Ipl 2025
Ipl 2025

दअरसल हम जिस टीम के कप्तान की बात कर रहे है, वो पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर है। आपको बता दें, रविवार को डबल हेडर में पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसे पंजाब किंग्स ने 10 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ श्रेयस अय्यर की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार बन गई है। इस मैच के बाद अय्यर के चोटिल होने की खबर सामने आई है। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने खुद अपनी चोट को लेकर सफाई दी। उन्होंने बताया कि प्रैक्टिस  दौरान उनकी उंगली में चोट लगी थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के लिए RCB का मास्टरस्ट्रोक, 6 फीट 10 इंच लंबे बाबर के दुश्मन गेंदबाज को टीम में किया शामिल

टूर्नामेंट से हुए बाहर!

श्रेयस अय्यर के बयान से लग रहा है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। आपको बता दें, पंजाब के अगले मैच से पहले 6 दिनों का गैप है, जिससे उन्हें रिकवर करने का समय मिलेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि यह चोट इतनी गहरी नहीं होगी कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर बैठना पड़े। फिलहाल, स्कैन और आगे की जांच के बाद ही चोट की सही गंभीरता का पता चल पाएगा, लेकिन अय्यर की चोट गहरी निकलता है तो उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बाहर होना पड़ सकता है। अय्यर के बाहर होने के साथ ही पंजाब किंग्स का इस सीजन ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो जाएगा। पंजाब किंग्स और उनके फैंस यही उम्मीद करेंगे कि उनके कप्तान जल्द से जल्द पूरी तरह रिकवर होकर मैदान पर वापसी करें, खासकर तब जब उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है।

प्लेऑफ से एक कदम दूर पंजाब किंग्स

राजस्थान को हराने के बाद पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। पंजाब के 12 मैचों में आठ जीत और तीन हार के साथ 17 अंक हो गए हैं। उसके एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। अभी पंजाब के दो मैच बचे हैं और उसे प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक अंक की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: भारत का जासूस पाकिस्तानी सेना में बना मेजर, लेकिन नहीं भूला देशभक्ति, कहानी जान नहीं रूकेंगे आंसू