As-Soon-Dc-Was-Out-Of-Ipl-2025-They-Released-These-3-Players

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने जितने शानदार तरीके से सीजन का आगाज किया था, टीम के लिए अंत उतना ही ज्यादा दुखदाई और संघर्ष भरा रहा, जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ 59 रनों से हारने के बाद अब यह टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है जिसके लिए इस सीजन में अब कुछ भी बाकी नहीं रह गया.

इसके बाद देखा जाए तो अब फ्रेंचाइजी तुरंत एक्शन मोड में नजर आ रही है और तीन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद रिलीज करने के मूड में है.

IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी दिल्ली कैपिटल्स

Ipl 2025

दिल्ली कैपिटल्स के जिस खिलाडी़ पर सबसे पहले चाबुक चलाया जाएगा, वह कोई और नहीं जैक फ्रेजर मैक गर्क है जिनसे इस सीजन काफी उम्मीदें थी और उन्होंने मैच में शुरुआती दौर में आक्रामक खेल भी दिखाया लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए. इस खिलाड़ी ने 6 मैचो में मात्र 55 रन बनाने का काम किया है. यही वजह है कि इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाते हुए अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स एक नए विदेशी बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगी, जिसका स्ट्राइक रेट दमदार हो और निरंतर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखता हो.

इस खिलाड़ी को इस सीजन (IPL 2025) टीम ने भारी भरकम रकम के साथ खरीदा था. इसके अलावा मुकेश कुमार और टी नटराजन जैसे दो गेंदबाजों पर भी फ्रेंचाइजी कड़ी कार्रवाई कर सकती है. यह दोनों ही खिलाड़ी इस सीजन टीम की उम्मीदो पर खड़े नहीं उतर पाए. मुकेश कुमार जहां नई गेंद से विकेट लेने में पूरी तरह से फ्लॉप रहे, वहीं दूसरी ओर टी नटराजन केवल दो ही मैच खेल पाए और इनका प्रदर्शन भी औसत रहा.

यही वजह है कि अगले सीजन के लिए मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर करते हुए दो युवा और तेज गेंदबाज को शामिल करना चाहेगी जो टीम को मजबूती देने का काम करें. इस सीजन देखा जाए तो मुकेश कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 मैचों की 11 पारियों में 32.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं.

 मैच में चल रहे थे फ्लॉप हर

Ipl 2025

इन खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स अगले सीजन से पहले इन्हें रिलीज करेगी क्योंकि इनका फ्लॉप प्रदर्शन टीम में रहने लायक नहीं है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपनी रणनीतियों पर पूरी तरह से खड़े नहीं उतर पाने के कारण दिल्ली कैपिटल्स ने अब अगले सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

इस सीजन देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स को अब केवल लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 24 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है जो अब तक 13 मैच में 6 मैच ही जीत पाई है और 6 में हार का सामना करने के बाद टीम के 13 अंक है जो प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रहने के साथ इस लीग को समाप्त कर सकती है.

Read Also: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स से रिलीज होंगे ये 4 खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन की मिलेगी सजा