Ashish Nehra May Leave Gujarat Tetanus Before Ipl 2025

Ashish Nehra : आईपीएल 2022 की खिताब विजेता गुजरात टाइटन्स ने बहुत कम समय में बड़ी संख्या में अपने प्रशंसको को आकर्षित किया है। इस दौरान टीम के सफलता के पीछे टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का भी बड़ा हाथ माना जाता है। अब ऐसी खबरें है की पूर्व भारतीय गेंदबाज गुजरात टाइटन्स टीम का साथ छोड़ सकते है, ऐसे में अगले संस्करण के लिए गुजरात टाइटन्स को अलग कोच ढूँढना पड़ सकता है। जिसके बाद से फैंस के बीच गुजरात की टीम को लेकर चर्चा तेजी से चल रही है।

Ashish Nehra छोड़ सकते है गुजरात टाइटन्स

Ashish Nehra
Ashish Nehra

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स टीम के कोच बने थे। उनकी देखरेख में ही टीम ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले संस्करण में विजेता बन गई थी। उसके बाद गुजरात की टीम ने आईपीएल 2023 के फाइनल में भी जगह बनाई और अंतिम गेंद तक खिताबी जंग में बनी रही।

हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों टीम को हार सामना करना पड़ा और टीम दूसरे सीजन में उपविजेता रही। जबकि आईपीएल 2024 में टीम प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई करने में भी असफल हो गई। अब यह तीन संस्करण के बाद यह खबरें सामने आ रही है की आशीष नेहरा (Ashish Nehra) गुजरात टाइटन्स से अलग हो सकते है।

यह भी पढ़ें : शेफाली वर्मा के तूफान ने किया नेपाल का काम-तमाम, भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, एशिया कप के सेमीफाइनल में एंट्री

यह खिलाड़ी ले सकता है आशीष नेहरा की जगह

Ashish Nehra
Ashish Nehra

गुजरात टाइटन्स के हेड कोच और पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) को लेकर ऐसी बातें चल रही है की वह टीम का साथ छोड़ सकते है। इस बीच यह खबरें सामने आने लगी है की आशीष नेहरा के बाद बाद गुजरात टाइटन्स का टीम प्रबंधन आईपीएल 2025 के लिए पूर्व महान ऑलराउंडर युवराज सिंह को टीम का हेड कोच बना सकती है।

हालांकि अभी तक इन खबरों पर गुजरात टाइटन्स या फिर किसी के भी द्वारा कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। फैंस का यह कहना है की अगर आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के बाद युवराज सिंह टीम के हेड कोच बनते है तो उनके दिशा-निर्देश में भी टीम पहले की तरह अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

यह भी पढ़ें : अभिषेक और ऐश्वर्या का हो चुका है हुआ तलाक? अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने फैंस के बीच मचाई खलबली

"