Ind Vs Eng: अश्विन, कुलदीप और हार्दिक का मोटेरा में डांस, वीडियो वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीसरे टेस्ट सीरीज के लिये अहमदाबाद पहुंच गई है। अहमदाबाद के हाईटेक मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को होने वाली तीसरी टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। इस सीरीज में 1-1 से दोनो टीम बराबरी पर है, तीसरे टेस्ट में जो टीम जीत हासिल करेगी, उसके चांस सीरीज जीतने के ज्यादा बढ़ जाएंगे। ऐसे में दोनो टीम जोरो सोरो पर अपने तैयारियां में लगी हुई हैं। नेट प्रैक्टिस से हट कर डांस का सहारा लिया जा रहा है।

Ind Vs Eng: अश्विन, कुलदीप और हार्दिक का मोटेरा में डांस, वीडियो वायरल

भारत के तीन ऐसे खिलाड़ी जो अहमदाबाद में प्रैक्टिस के समय डान्स पर चांस मारते देखे गए हैं। इन खिलाड़ियों में भारत के अश्विन , हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव भी एक साथ मजा लेते दिखे।

अश्विन में सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किए जिसके बाद खूब वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में अश्विन खुद डान्स कर रहे और साथ मे हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव भी डान्स का आनंद ले रहे हैं।

अश्विन, हार्दिक और कुलदीप के डांस का चांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

भारत के तीनों खिलाड़ी जिस गाने पर डान्स कर रहे हैं वह गाना साउथ इंडियन फ़िल्म मास्टर का है। वहीं गाने के बोल हैं “वाथी कमिंग” वीडियो को देख लग रहा है ये लग रहा कि तीनों खिलाड़ी जिम के अंदर डान्स कर रहे हैं। वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है, इसे खूब शेयर किया जा रहा है। लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।