एजाज पटेल
एजाज पटेल

इंग्लैंड के जिम लेकर और भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले के बाद एजाज पटेल दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट झटके है। वह दुनिया के और न्यूज़ीलैंड के पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने किसी विदेशी पिच पर एक पारी में सभी 10 विकेट लिया हो। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए थे। अगर हम एजाज पटेल के सोशल मीडिया की बात करे तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट  वेरिफाइड था, लेकिन उनका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं था, इतना ही नहीं ट्वीटर पर उनके फॉलोअर्स भी काफी कम थे।

रविचंद्र अश्विन की ट्वीटर  ने सुन ली फरियाद , अश्विन ने बोला थैंक्यू

रविचंद्र अश्विन ने एजाज पटेल के लिये ट्वविटर से एक फरियाद  किया था जिसको ट्वीटर ने तुरंत सुन लिया।  दरअसल एजाज पटेल जा ट्वीटर अकाउंट वेरिफाइड नहीं था और इसी को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया “डियर वेरिफाइड ट्विटर, एक पारी में दस विकेट लेने वाला शख्स कम से कम वेरिफाइड अकाउंट का हकदार है।” इसके बाद अश्विन ने चेहरे पर खुशी के आंसू वाली इमोजी पोस्ट की। इसके कुछ समय बाद ही ट्विटर ने एजाज पटेल का अकाउंट वेरिफाइड कर दिया और वेरिफाइड होते ही एजाज पटेल के जहां 50K+ फॉलोअर्स थे, वह अचानक से बढ़ने लगे और बढ़कर करीब 20K (हजार )हो गए। इसके लिए अश्विन ने ट्विटर को इसके लिए धन्यवाद भी बोला।

एजाज पटेल के सोशल मीडिया पे अचानक से भारतीय फॉलोवर्स की संख्या बड़ी

एजाज पटेल
एजाज पटेल
परफेक्ट 10 लेने वाले एजाज पटेल के सोशल मीडिया पे अचानक से भारतीयों फॉलोवर्स की संख्या में इजाफा होने लगा और एजाज पटेल के अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या धीरे -धीरे बढ़ने लगा। इसके पीछे उनका सिर्फ भारत के खिलाफ  10 विकेट लेना नहीं है बल्कि उनका मुंबई में जन्म लेना और उनका इस देश से जुड़ाव भी कारण बना।