Asia-Cup-2023-After-Kl-Rahul-This-Player-Is-Also-Ruled-Out-From-Indvspak-Match

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 2 सितम्बर को खेला जाएगा। यह भारत का टूर्नामेंट का पहला मैच होगा, जबकि इस महामुकाबले से पहले गुरुवार को पाकिस्तानी टीम नेपाल को 238 रन से पटखनी देकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत कर चुकी है।

भले ही नेपाल के खिलाफ पाकिस्तानी टीम ने मैच जीत लिया है, लेकिन भारत के विरुद्ध होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले उनकी टीम मुश्किलों में नजर आ रही है। दरअसल, गुरुवार को हरी जर्सी वाली टीम का मुख्य खिलाड़ी मैच के दौरान अपनी फिटनेस को लेकर काफी संघर्ष करता हुए नजर आया। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि वो भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले को मिस कर सकता है।

चोटिल हुआ पाकिस्तान का यह दिग्गज खिलाड़ी?

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच श्रीलंका के कैंडी शहर के पल्लेकल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की परेशानियां बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल, नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मैच के दौरान ही धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को मैच बीच में छोड़ना पड़ा।

नेपाल की पारी के 10वें ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने टीम डॉक्टर और फिजियो से सलाह लेने के बाद मैदान छोड़ दिया। इससे पहले फील्डिंग करते हुए शाहीन काफी असहज नजर आ रहे थे। जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मैदान छोड़ने की सलाह दी। शाहीन को इस तरह मैदान से बाहर जाते देख पाकिस्तानी फैंस की सांसे अटक गई और वे दुआ कर रहे हैं कि बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को कोई बड़ी परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल

चोट की नहीं हुई है पुष्टि

Shaheen Afridi
Shaheen Afridi

नेपाल के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी काफी अच्छी लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ही 2 विकेट चटके लिए थे। वहीं, उन्होंने मैच में कुल 5 ओवर फेंके और 27 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए। मगर परेशानी फील्डिंग के दौरान शुरू हुई। पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले महा मुकाबले से पहले रिस्क नहीं लेनी चाहती थी, इसलिए उन्होंने शाहीन को वापस बुला लिया। हालांकि, पीसीबी की तरफ से इस मामले में कोई सफाई नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: “अब भारत के खिलाफ भी..” जीत के बाद बाबर आजम के सिर चढ़कर बोला घमंड, टीम इंडिया के खिलाफ मैच को लेकर दिया सनसनीखेज़ बयान