Asia Cup 2023
Asia Cup 2023: Heavy insult to Pakistan, electricity missing for half an hour in live match

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का दूसरा चरण यानी सुपर 4 राउंड शुरू हो चुका है और इसका पहला मैच पाकिस्तान की टीम और बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान की जीत काफी हद तक तय मानी जा रही है। यह मैच पाकिस्तान के सबसे चर्चित और प्रसिद्ध शहर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच का दौरान मेमेजबान टीम पाकिस्तान को एक बार फिर से दुनिया भर में जलील होना पड़ा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इस मैच में मेजबान टीम को खुद की गलती की वजह से ही पूरी दुनिया भर में शर्मिंदा होना पड़ रहा है।

गद्दाफी स्टेडियम की बत्ती गुल

Pak Vs Ban
Pak Vs Ban

आपको बताते चलें कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के इस मैच के दौरान अचानक से ही पूरे स्टेडियम की लाइट चली गई और सारे दर्शकों और मैदान में अंधेरा छा गया। जिसके कारण से मैच को भी काफी देर तक रोका गया। बताया यह भी जा रहा है कि यह मैच करीब आधे घंटे तक रोका गया था। लाइट जाने की इस बेइज्जती को लेकर अभी तक पीसीबी की ओर से कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आई है, लेकिन वाकई में यह पाकिस्तान क्रिकेट और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के लिए बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी मजाक उड़ा रहे हैं।

ज़ी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार लाइव मैच में फ्लडलाइट बंद होने के बाद एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आधिकारिक मेजबान पाकिस्तान के बल्लेबाजों और बांग्लादेश के फील्डरों को मैदान छोड़ना पड़ा। यह घटना लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में घटी, जब खेल को लगभग 20 मिनट तक रोक भी गया। जब पाकिस्तान अपनी पारी में 15/0 पर था, गद्दाफी स्टेडियम में फ्लडलाइट बंद हो गई, जिससे खेलने के लिए अनुपयुक्त स्थिति पैदा हो गई। खिलाड़ियों और अंपायरों को इस बात का अंदाज़ा नहीं था कि क्या हुआ था और पहले तो वे बीच में यह देखने के लिए इंतज़ार करते रहे कि क्या स्थिति सुलझ सकती है?

मैच का हाल

Babar Azam
Babar Azam

गौरतलब है कि लाइट जाने के इस कार्यक्रम के बीच मैच अब फिर से सही ढंग से शुरू हो गया है। 194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाज 15 ओवरों में 70 रन से भी ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं और अभी तक विकेट एक ही गिरा है। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 30 रन बनाकर खेल रहे हैं, तो वहीं पास टीम के कप्तान बाबर आजम 17 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर जमे हुए हैं। यहां से पाकिस्तान के लिए जीत बहुत आसान हैं, क्योंकि तकरीबन 35 ओवरों केवल 125 रनों के करीब टारगेट शेष बचा हुआ है। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर 4 का यह मैच जीतने के बाद पाकिस्तान फाइनल की ओर अपना एक कदम ओर बढ़ा लगी।

 

इसे भी पढ़ें:-

VIDEO: 150 किलो के आजम खान ने हवा में लगाई 8 फीट ऊंची छलांग, लपका हैरतअंगेज कैच 

एशिया कप के सुपर-4 से भी बाहर केएल राहुल, ये धाकड़ विकेटकीपर करेगा टीम इंडिया में रिप्लेस

"