Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एक और मुकाबला होने वाला है। पहला मुकाबला 2 सितंबर को एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज में खेला गया था,अब दोनों टीमें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउन्ड में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। टीम इंडिया और पाकिस्तान का अगला मैच 10 सितंबर को खेला जाना है। पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नही हो पाया ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल है की टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला भी बारिश के कारण धूल न जाए। क्या टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस महा मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे होगा या नही इस पर हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले है।
बारिश से धूल सकता है मैच
पहले मुकाबलें की ही तरह एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 राउन्ड में खेला जाने वाला टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला भी बारिश के कारण धूल सकता है। क्योंकि रविवार को कोलंबो में बारिश की बहुत अधिक संभावना है। AccuWeather की रिपोर्ट के मुताबिक कोलंबो में रविवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना बनी हुई है। रविवार को दोपहर में 99 प्रतिशत,2.30 बजे 77 प्रतिशत और शाम को 80 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। जिससे यह साफ पता चलता है की बारिश टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलें में बाधा बन सकती है।
यह भी पढ़े,,एशिया कप 2023 में चुना गया ये भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रगान में नहीं होता शामिल, बेहद चौंकाने वाली है वजह
रद्द नही होगा भारत-पाक मैच
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के दौरान जब ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने हुई थी,तब उनका मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। उस मुकाबलें में टीम इंडिया (Team India) ने अपनी बल्लेबाजी पूरी की थी और पाकिस्तान के सामने 50 ओवर में 267 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन लगातार बारिश ने पूरा खेल चौपट कर दिया। एक टीवी चैनल के अनुसार एशिया कप 2023 के सुपर 4 में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलें में एक रिजर्व डे रखा गया है। यदि टीम इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबलें में बारिश बाधा डालती है,तो ऐसे में यह मुकाबला दोबारा 11 सितंबर को वही से पुनः आरंभ किया जाएगा।