Asia-Cup-2025-11-Players-Of-Team-India-Fixed

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) का संयोजन तय करना आसान नहीं होता, लेकिन इस बार चयनकर्ताओं ने 11 खिलाड़ियों की एक मजबूत नींव रख दी है। अब बची हुई 4 जगहों के लिए खिलाड़ियों में होड़ मच गई है। कोई फिटनेस के दम पर आगे है, तो कोई फॉर्म के। सवाल यही है—किसे मिलेगा मौका और कौन छूट जाएगा?

Asia Cup 2025 के लिए 11 खिलाड़ी फिक्स!

Asia Cup 2025

टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए जिन 11 खिलाड़ियों को लगभग फाइनल कर लिया है, वे बल्लेबाज़ी, ऑलराउंडर और गेंदबाज़ी में संतुलन दिखाते हैं।

बल्लेबाज़ी क्रम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव जैसे आक्रामक विकल्प हैं, तो मध्यक्रम को श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन मजबूती देते हैं। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर और ऋषभ पंत विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के तौर पर टीम की रीढ़ बनते हैं।

गेंदबाज़ी यूनिट में अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी टीम को संतुलित और आक्रामक बनाती है। बुमराह की गति और सटीकता जहाँ डेथ ओवर्स में कहर बनती है, वहीं वरुण की मिस्ट्री स्पिन किसी भी बल्लेबाज़ के लिए चुनौती बन सकती है।

यह भी पढ़ें-एक साथ दूल्हा बनेंगे हिंदू-मुस्लिम यार, हीरोइनों संग विदेश में रचाएंगे ब्याह, एक है करोड़ों का मालिक

4 स्थान, 8 दावेदार: कौन मारेगा बाज़ी?

बचे हुए चार स्थानों के लिए रेस में आठ नाम सबसे ऊपर हैं—तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन। ये सभी खिलाड़ी हालिया घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और भारत ‘ए’ टीम के प्रदर्शन के आधार पर चर्चा में हैं।

जहाँ रिंकू सिंह और तिलक वर्मा फिनिशर के रूप में अपनी जगह पक्की करने की होड़ में हैं, वहीं अभिषेक शर्मा पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए एक विकल्प बनकर उभरे हैं। गेंदबाज़ी विभाग में अर्शदीप और अवेश खान की टक्कर है।

चयनकर्ताओं की चुनौती: फॉर्म, फिटनेस या लचीलापन?

टीम चयन में सबसे बड़ी चुनौती यह रहेगी कि किसे चुना जाए—वर्तमान फॉर्म को तरजीह दी जाए या अनुभव को? क्या ऑलराउंड विकल्पों को प्राथमिकता मिलेगी या विशेषज्ञ बल्लेबाज़ों/गेंदबाज़ों को? पंत विकेटकीपर की पहली पसंद हैं, जुरेल-संजू के बीच बारीक तुलना होगी।

हालांकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए अभी बीसीसीआई की ओर से कोई घोषणा नहीं हुई है, लेकिन आधिकारिक टीम इंडिया की घोषणा से पहले होने वाली चर्चा और प्रतिस्पर्धा एशिया कप की तैयारी को और रोमांचक बना रही है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें-जिसने कसाब को फांसी दिलवाई, अब उसी ने खोली संजय दत्त की पोल, जानें कौन हैं Ujjwal Nikam

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...