Asia-Cup-2025-Gill-Bumrah-Out-Against-Oman

Asia Cup 2025 : भारत ने ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) में कुछ बड़े बदलाव किए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों को टीम से बाहर रखा गया है। टीम मैनेजमेंट ओमान जैसी कमजोर टीम के खिलाफ इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है।

Asia Cup 2025: ओमान के खिलाफ गिल, बुमराह बाहर!

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 में ओमान (Oman) जैसी कमजोर टीम के खिलाफ टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखने का फैसला किया है। गिल के बाहर होने से संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा होंगे।

गिल के चोटिल होने की खबर है जिसकी वजह से उनका अगला मुकाबला खेलना मुमकिन नहीं है. वहीं, बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आराम दिया जा सकता है, बुमराह के बाहर होने के बाद बाएं बाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में मौका दिया गया है। अर्शदीप काफी समय से टीम में शामिल किये गए हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल सका है।

यह भी पढ़ें-टी20I में भारत के टॉप 5 रन-गेटर्स, चौथे नंबर का नाम सोच भी नहीं सकते थे आप

संजू और अभिषेक करेंगे बल्लेबाजी क्रम की अगुवाई

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की अगुआई करेंगे। मध्यक्रम में कप्तान सूर्या और होनहार युवा तिलक वर्मा और रिंकू सिंह शामिल हैं, जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

इनके अलावा ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शिवम दुबे निचले क्रम में बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। ओमान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत दिखाई देती है।

स्पिन गेंदबाजी में गहराई

टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी में काफी गहराई है। स्पिन विभाग में, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ओमान के बल्लेबाजों के लिए खतरा हैं, जबकि अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जो डेथ ओवरों में बाएं हाथ की विविधता और सटीकता प्रदान करेंगे।

शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जैसे बड़े टूर्नामेंट में अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की यह प्लेइंग 11 काफी मजबूत दिख रही है।

ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

नोट-ओमान के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 घोषित नहीं हुई है, यह प्लेइंग 11 केवल संभावनाओं पर आधारित है।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6,6…. ऑस्ट्रेलिया ने ठोके 1107 रन, पुराने सभी वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हुए ध्वस्त, विरोधी टीम की हालत खराब

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...