Asian Games 2023: 19 छक्के, 25 चौके, पूरे 20 ओवर तक चला चौकों-छक्कों का तमाशा, मलेशिया ने थाईलैंड को रोंधकर दर्ज की बड़ी जीत
Asian Games 2023: 19 छक्के, 25 चौके, पूरे 20 ओवर तक चला चौकों-छक्कों का तमाशा, मलेशिया ने थाईलैंड को रोंधकर दर्ज की बड़ी जीत

Asian Games 2023: चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी उच्च रैंकिंग वाली टीमों को सीधे क्वाटरफाइनल में जगह मिली है। वहीं, फ़िलहाल टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जा रहे हैं।

आज यानि सोमवार को ग्रुप सी में मलेशिया और थाईलैंड के बीच मैच खेला गया, जिसे मलेशिया ने 194 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। हांग्झोउ में खेले गए इस मुकाबले में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इसके बाद मलेशियाई बल्लेबाजों ने मैदान पर ऐसा गर्दा मचाया, मानों वो इस पल का लम्बे समय से इन्तजार कर रहे थे।

20 ओवर में खड़ा कर दिया पहाड़ जैसा स्कोर

 Thailand Vs Malaysia
Thailand Vs Malaysia

मलेशिया के बल्लेबाजों ने थाईलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 268 रन। सलामी बल्लेबाज सैय्यद अज़ीज़ ने गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ 56 गेंदों पर 13 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 126 रन जड़ दिए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा। इसके अलावा ज़ुबैदी ज़ुल्फ़िकली ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 31(24) रन बनाए।

मुहम्मद आमिर ने भी 25 गेंदों में 220 के स्ट्राइक रेट से 55 रन जड़ ठोक दिए। इसके अलावा विरनदीप सिंह ने नाबाद रहते हुए 12 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’

थाईलैंड के गेंदबाजों ने पानी की तरह बहाए रन

 Thailand Vs Malaysia
Thailand Vs Malaysia

इस मुकाबले में थाईलैंड का एक भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आया। कुछ गेंदबाजों को विकेट जरूर मिले, लेकिन उन्होंने भी दोनों हाथों से रन लुटाए। नारावित नुनताराच ने 3 ओवर में 11.66, चंचाई पेंगकुमता ने 3 ओवर में 16.00, नोपफोन सेनामोंत्री ने 4 ओवर में 10, फनुवात देसुंगनेऑन ने 2 ओवर में 12.50, सरावुत मालिवान ने 1 ओवर में 23, खानितसोन नामचाइकुल ने 3 ओवर में 14.33 और सोरावात देसुंगनेऑन ने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए।

वहीं, इस मलेशिया से मिले इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए थाईलैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गवांकर केवल 74 ही रन बना पाई। इस तरह मलेशिया ने 194 रन से यह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: खाने में 50 व्यंजन, फूल-माला पहनाकर स्वागत, हैदराबाद के सबसे महंगे होटल में राजाओं की तरह हुई पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खातिरदारी