Asus ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज ROG 5 को और कुछ दिन पहले Asus 8z को लांच किया था. अब कंपनी लगता है अपने नए OLED टीवी को लांच करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल OLED लैपटॉप पेश करने के बाद लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार आसुस OLED TV को 3 मार्च को लांच करने वाली है. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं Asus के इस नए प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी पर.
Asus OLED TV से जुड़ी जानकारी
https://twitter.com/ASUSIndia/status/1498531726150160385
@asusindia ने ट्विटर पर एक नयी विडियो पोस्ट की है, जिसमें कंपनी ने “The new age of ASUS OLED TV is here & is your perfect companion to #WowTheWorld. TV is never going to be the same again!” कैप्शन के साथ टीवी के लांच को टीज़ किया है. कंपनी ने #WhoWatchsTV हैशटैग के साथ एक कैंपेन भी शुरू किया है, जिसमें इंडिया के घरों में अपने टीवी से रिश्ता दिखाया गया है. Asus का कहना है की इस कैंपेन के साथ कंपनी यूजर्स के टीवी देखने के नजरिये और तरीके को बदलने की बात कर रही है.
Asus 8z का प्राइस और फीचर्स
हम बता दें कंपनी ने Zenfone 8 या कहे आसुस 8z को इंडियन मार्केट अभी कुछ दिन पहले ही लांच किया गया है. फोन में 5.9-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट 1100 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ मिलती है. प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट इस्तेमाल की गयी है.
फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी सेंसर 12MP के अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया गया है. इसमें ड्यूल PD ऑटोफौकस, 8K विडियो रिकॉर्डिंग केअलावा मैक्रो मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. सामने की तरफ आपको 12MP का स्लेफी सेंसर भी दिया गया है. फोन एंड्राइड 11 पर रन करता है. पॉवर के लिए 4,000mAh की बैटरी 30W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
ये भी पढ़े:
OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत
Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास