At The Age Of 37, This Player Of Team India Will Get A Chance In The England Series
At the age of 37, this player of Team India will get a chance in the England series

Team India : टीम इंडिया (Team India) को अगले माह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, इस सीरीज से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने संन्यास ले लिया है, जिससे टीम इंडिया को करारा झटका लगा है, ऐसे में चर्चा है कि एक 37 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है, जो इन दोनों दिग्गजों की कमी टीम इंडिया को महसूस नहीं होने देगा।

इस 37 वर्षीय खिलाड़ी की होगी Team India में वापसी!

Team India

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा हैं। जो करीब  2 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा की वापसी को लेकर सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से चर्चा जोरों पर रही है।

चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी टेस्ट जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक Team India के लिए 103 टेस्ट में 7,195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका डिफेंसिव गेम और विदेशी पिचों पर टिककर खेलने की काबिलियत उन्हें खास बनाती है।

यह भी पढ़ें-125 किडनी, 50 मर्डर और मगरमच्छों की दावत, दिल दहला देगी डॉक्टर डेथ की कहानी

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी बड़ा नाम

अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा यहां भी कमाल का रिकॉर्ड रखते हैं। पुजारा भारत की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यह आंकड़ा उनके अनुभव और निरंतरता को दर्शाता है।

हालांकि बीते काउंटी सीजन में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम को स्थिरता देने के लिए वो अभी भी एक भरोसेमंद विकल्प माने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि चयनकर्ता इंग्लैंड की चुनौती को ध्यान में रखते हुए पुजारा को मौका देते हैं या युवाओं को मौका देकर नई राह पर चलते हैं।

रोहित-विराट की गैरमौजूदगी में पुजारा पर बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया को अनुभव की सख्त जरूरत है। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा जैसा बल्लेबाज मिडल ऑर्डर को मजबूती दे सकता है। उनका क्रीज पर टिके रहना और परिस्थिति के अनुसार खेलने का अनुभव टीम को संभाल सकता है।

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट के जरिए इंग्लैंड की पिचों को करीब से समझा है। वह कई बार यूके में लंबी पारियां खेल चुके हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास ऊंचा है। टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने के लिए ऐसे अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें-WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चमके 2 भारतीय नाम, ICC ने दी अहम जिम्मेदारी