पति ने मैदान पर बिखेरा जलवा तो मुरीद हुई पत्नी आथिया, राहुल को लेकर शेयर की दिल की बात

बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोशल मीडिया पर क्रिकेटर और पति केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन, अब अथिया ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो वास्तव में दिल छू लेने वाला है। दरअसल केएल राहुल ने पहले ओडीआई मैच में धमाकेदार परफॉर्म किया और शानदार 75 रन बनाकर भारतीय टीम को मैच जीता दिया। इस खास मौके पर एक अथिया शेट्टी ने राहुल के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर लिखी दिल की बात

पति ने मैदान पर बिखेरा जलवा तो मुरीद हुई पत्नी आथिया, राहुल को लेकर शेयर की दिल की बात

आपको बताते चलें कि अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति केएल राहुल (KL Rahul) का एक वीडियो पोस्ट किया है, इसमें क्रिकेट फील्ड में नजर आ रहे हैं। इसके साथ शेट्टी ने कैप्शन में लिखा कि ‘ऐसा इंसान जिसने पूरी दमदारी के साथ वापसी कर ली है, जिसे मैं अच्छी तरह से जानती हूं’ अथिया शेट्टी का ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर खूब जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडियन क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रलियाई टीम के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला, जिसमें धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 75 रनों की पारी खेली तथा आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। उनकी इस पारी के कारण भारत की टीम 5 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। मालूम हो कि पिछले कुछ वक्त से ही केएल राहुल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, मगर राहुल ने एक बार फिर दमदार वापसी की है।

इसी साल हुई है राहुल की शादी

पति ने मैदान पर बिखेरा जलवा तो मुरीद हुई पत्नी आथिया, राहुल को लेकर शेयर की दिल की बात

गौरतलब है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल (KL Rahul) ने इसी साल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्म हाउस में हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचाई थी। इससे पहले दोनों ने कई सालों से एक-दूसरे को डेट भी किया था। शेट्टी और केएल राहुल की शादी में करीबी दोस्त तथा परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। वहीं हाल ही में अथिया शेट्टी ने लैक्मे फैशन वीक में रैम्प वॉक भी किया था जिसमें अभिनेत्री पर्पल आउटफिट में बहुत ही ग्लैमरस दिखाई दी थी। इसी ड्रेस में अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसे फैंस ने बहुत पसंद भी किया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

भारतीय टीम के आयरलैंड दौरे की हुई घोषणा, रोहित, हार्दिक, राहुल नहीं बल्कि ये युवा खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

IND vs AUS: दूसरे ODI में बारिश बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल! जानिए विशाखापटनम के मौसम और पिच का हाल