Hasin Jahan: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल 16 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उनके खिलाफ एक बार फिर अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाला है। दरअसल उन्होंने बीते दिन इंस्टाग्राम पर एक काफी लंबा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शमी का नाम लिए बिना उन्हें गुनहगार बताते हुए उनपर जमकर आरोप लगाए हैं। यही नहीं उन्होंने शमी के लिए लिखा कि उनकी भी हालत वैसी ही होगी जैसे अतीक अहमद की हुई थी। हसीन जहां (Hasin Jahan) के इस पोस्ट ने बवाल मचा दिया है।
“अतीक जैसा हाल तेरा भी होगा”
देश में इस वक्त नया बवाल मचा हुआ है। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पूर्व पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने इंस्टाग्राम पर एक काफी लंबा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शमी का नाम लिए बिना उन्हें गुनहगार बताते हुए उनपर जमकर आरोप लगाए हैं। यही नहीं, उन्होंने शमी के लिए लिखा कि उनकी भी हालत वैसी ही होगी जैसे अतीक अहमद की हुई थी। उन्होंने कहा,
“अतीक अहमद के भी बहुत फैन और सपोर्टर थे. पैसा और पावर भी था। कुछ काम आया? मौत के घाट उतर दिया गया। फैन सपोर्टर ने क्या कर लिया? इसीलिए ….लालची क्रिमिनल को भी याद होना चाहिए पैसे से न्यूज चैनल्स को खरीद कर खुद का गुनाह छुपाया जा सकता है लेकिन खुदा से कैसे छुपाएगा। खुद के करम अल्लाह से कैसे छुपाएगा…?”
“तेरा वकील भी नहीं बचा पाएगा”
जानकारी के लिए बता दें कि हसीन जहां पहले चीयरलीडर थीं। दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदली फिर दोनों ने शादी कर ली थी। दोनों की एक बेटी भी है। हालांकि इन दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और दोनों शादी के कुछ साल बाद ही अलग हो गए और और अब उनकी लड़ाई कोर्ट में है। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप भी लगाए जिन्हें हम यहां नहीं लिख सकते। बता दें कि उन्होंने शमी के वकील पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने शमी पर वकील और जज को भी खरीदने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा,
“कब तक मेरे वकील खरीदेगा। कब तक जज मैनेज करेगा? तेरा बुरा वक्त भी आएगा। इंशाल्लाह। फिर देखूंगी तुझे कौन-कौन बचाता है? इतिहास गवाह है। अपराधियों को सजा तुरंत नहीं मिलती है,… कहावत ही है (अल्लाह के घर देर है अंधेर नहीं) और सजा जब मिलती है तो उसका ठिकाना कब्र या जहन्नुम होता है।”
“मेरा बुरा वक़्त जो तूने क्रिएट किया था, मेरे अल्लाह ने उसे बहुत अच्छे से गुजार दिया… अब देखना तेरा है। तुझे अच्छा अक्ल देने वाला कोई है नहीं। इसलिए मैं मुक्त मशवरा दे रही हूं। अकेले में सोचना तूने क्या किया और तुझे क्या मिला।”
https://www.instagram.com/p/CrQA5ULtJnC/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/CrOrvybNjAG/?utm_source=ig_web_copy_link
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल