AUS vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, बड़ा दिग्गज गेंदबाज बाहर∼
AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का आगाज 9 फरवरी से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज में 4 मैच खेले जाएंगे। जबकि इस सीरीज के ख़त्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। पहला टेस्ट 9 फरवरी को नागपुर में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया प्लईंग 11 में कौन कौन से खिलाड़ी रहने वाले हैं।
विशेष पिच पर प्रैक्टिस कर रहे है कंगारू
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलियन टीम बैंगलोर में कड़ी तैयारियों में जुटी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के कई बल्लेबाज वहां भारतीय कंडीशन वाली पिच पर घंटों खेल रहे हैं। ताकि रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाजों को वे आराम से खेल पाएं। उन्होंने खासकर एक खराब पिच बनाई हैं जिसपर वो घंटों स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ मजबूत है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियन प्लेइंग 11 की बात की जाए तो डेविड वार्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाजा बतौर ओपनर मैदान में उतरेंगे। जिसके बाद तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी करेंगे। बता दें कि लाबुशेन इस समय दुनिया के नंबर 1 टेस्ट क्रिकेट के बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया का टॉप क्रम बेहद मजबूत है।
चौथे नंबर पर दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। उनके बाद पांचवे नंबर पर शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रेविस हेड हैं। जिन्होंने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी की है।
कैमरून ग्रीन के खेलने पर संशय बाकी
बता दें कि 9 फरवरी से पहले ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन खुद को पूरी तरह फिट कर पाते हैं तो टीम में छठे नंबर पर उन्हीं से बल्लेबाजी कराई जाएगी। लेकिन अगर वो फिट नहीं हो पाए तो उनकी गैरमौजूदगी में कंगारू टीम पीटर हैंड्सकॉम्ब से काम चलाती नजर आएगी। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी सांतवे नम्बर पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। कैमरून ग्रीन (Cameroon Green) के ना खेलने से ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी में भी एक बड़ा नुक़सान होगा।
कप्तान खुद संभालेंगे गेंदबाजी की कमान
गेंदबाजों की बात करें तो इसकी जिम्मेदारी कप्तान पैट कमिन्स (Pat Cummins) पर होगी। उनका साथ तेज गेंदबाज स्कॉट बोलांड देंगे। अगर स्पिनरों की बात करें तो एश्टन एगर और नैथन लियोन पर जिम्मेदारी रहेगी। आने वाली यह श्रृंखला दोनों टीमों के लिए अहम है और क्रिकेट फैंस को अगले डेढ़ महीने तक ढेर सारा मनोरंजन मिलने वाला है।
ऑस्ट्रेलिया की Playing Xi:
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुचाने, स्टिव स्मिथ, ट्रेविस हीड, कैमरून ग्रीन/पीटर हैंड्सकॉब, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, स्कॉट बोलांड, एश्टन एगर, नेथन लियोन
ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों