Aus Vs Ind
AUS vs IND

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 चरण का अपना आखिरी मैच एक दूसरे के खिलाफ सेंट लुसिया के मैदान पर खेला। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 24 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारत ने अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब रोहित एंड कम्पनी का सामना टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड से होगा। बहरहाल आइये आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (AUS vs IND) मैच की विस्तार से जानकारी देते हैं।

AUS vs IND: भारत ने खड़ा किया विशाल स्कोर

Rohit Sharma
Rohit Sharma

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुए। भारत ने 20 ओवर 205/5 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। नीली जर्सी वाली टीम को विराट कोहली (0) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा गया था, लेकिन इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

हिटमैन ने 41 गेंदों पर 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 92 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 (16), शिवम दुबे 28 (22) और हार्दिक पांड्या ने 27* (17) रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और मार्कस स्टोइनिस को 2 – 2 विकेट, जबकि जोश हेज़लवुड को 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने ट्रोलर्स को सिखाया सबक, कहा ‘अच्छा हुआ कहीं और खून नहीं निकला’, आप भी देखिए पोस्ट

AUS vs IND: लड़खड़ाई कंगारुओं की पारी

Team India
Team India

भारत से मिले 206 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी हुई थी। 13 ओवर तक कंगारुओं का स्कोर 128/3 है। मगर इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार विकेट झटके और मैच जीत लिया। कंगारुओं के लिए ट्रेविस हेड ने 43 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 76 रन की विशाल पारी खेली। उनके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं पर पाए और पूरी टीम 20 ओवर 181/7 रन बना पाई।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके। वहीं, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जबकि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को 1 – 1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें : रोहित-विराट के संन्यास लेते ही बदल जाएगी पूरी टीम इंडिया, फिर ये 3 युवा खिलाड़ी बनेंगे क्रिकेट का नया चेहरा

"