AUS vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद भारत को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के खिलाफ खेलनी है। मगर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके स्थान पर एक अन्य भारतीय दिग्गज टीम इंडिया की अगुवाई करता हुआ नजर आएगा। इतना ही नहीं नए उपकप्तान की भी नियुक्ति की जा सकती है।
AUS vs IND: रोहित शर्मा लेंगे ब्रेक
बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह प्रेगनेंट हैं और उन्ही की डिलीवरी के सिलसिले में रोहित छुट्टी ले रहे हैं। मगर आपको याद दिला दें कि इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली ने मैटरनिटी लीव ली थी। उन्होंने पहले केवल 2 मैचों से छुट्टी ली थी। मगर आखिरी में वे एक भी मुकाबला नहीं खेल पाए। अब ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ (AUS vs IND) भी हो सकता है।
यह खिलाड़ी संभालेगा कमान
AUS vs IND: रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी को देखते हुए टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कार्यवाहक कप्तान होंगे। हालांकि, जस्सी का चोटों के साथ खास नाता देखते हुए एक नए उपकप्तान की भी जरुरत पड़ सकती है, जिसके लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत प्रबल दावेदार हैं। हालांकि, वर्तमान फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ऋषभ को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
खेलेंगे जाएंगे 5 मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) के बीच पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 6 नवंबर से एडिलेड में होगा, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में और चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में आयोजित होगा। वहीं, श्रृंखला का अंतिम मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में शुरू होगा।
यह भी पढ़ें: कोहली की दोस्ती भी मोहम्मद सिराज की नहीं बचा पाई जगह, पर्थ टेस्ट से हुए बाहर, ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस