India'S Playing Xi Finalized For The First Match Of Bgt
AUS vs IND

AUS vs IND: न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अब भारत का अगला रेड बॉल असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया दौरा है। दोनों देशों के बीच 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के जारी चक्र में किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 4 – 0 के अंतर से हराना। ऐसे में भारतीय खेमा पहले (AUS vs IND) ही मुकाबले से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन मैदान पर उतार सकता है।

रोहित – अश्विन हुए बाहर

Team India
Team India

कप्तान रोहित शर्मा 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले (AUS vs IND) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। कथित रूप से वे दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में हिटमैन के साथ पर उपकप्तान जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं, यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अभिमन्यु ईश्वरन पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके अलावा दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का भी पर्थ टेस्ट (AUS vs IND) में खेलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा से छिनी कप्तानी, अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी

ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन –

Team India
Team India

बल्लेबाज: यशस्वी जसयवाल के साथ अभिमन्यु पारी का आगाज कर सकते हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे नंबर पर विराट कोहली की जगह पक्की है। वहीं, ऋषभ पंत की भी पांचवें पायदान पर सीट पक्की है। इसके बाद छठे नंबर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप शो दिखाने वाले सरफराज खान के स्थान पर केएल राहुल को मौका मिल सकता है।

हरफनमौला खिलाड़ी: नितीश कुमार रेड्डी को पर्थ टेस्ट (AUS vs IND) से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वे मीडियम पेस गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा स्पिनर ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।

गेंदबाज: कप्तान जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज और आकाशदीप।

यह भी पढ़ेंटीम इंडिया पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए 7 मैच विनर्स खिलाड़ी

"